जॉन सीना फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वो ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स के जरिए फैंस के साथ खुद को जोड़े रखते हैं। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की एक बड़ी ही फनी फोटो शेयर की है। दरअसल स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की फोटो में शाह रुख का चेहरा लगा हुआ दिख रहा है, जिसमें शाहरुख खान गंजे दिखाई दे रहे हैं और फोटो के ऊपर लिखा हुआ है, "स्टोन कोल्ड शाहरुख खान"। A post shared by John Cena (@johncena) on Aug 16, 2018 at 9:16pm PDT दरअसल जॉन सीना के इंस्टाग्राम को फॉलो करने वाले लोगों को लगता है कि पता नहीं सीना अजीबोगरीब तरह की फोटो क्यों शेयर करते हैं। सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी समय से ही लिखा हुआ है कि वो अकाउंट पर फोटो बिना किसी कैप्शन के डालेंगे और आप अपना दिमाग लगाकर खुद उसका मतलब निकालिए। जॉन सीना और शाहरुख खान के बीच कई बार ट्विटर पर बातें हो चुकी हैं। सीना, शाहरुख खान को काफी सम्मान भी देते हैं और उन्हें प्रेरणादायक हस्ती मानते हैं। इस फोटो को शेयर करने से 1 दिन पहले ही उन्होंने शाहरुख खान की एक प्रेरणादायक लाइन वाली फोटो को शेयर किया था। द लीडर ऑफ सीनेशन हमेशा ही अपने अकाउंट पर अलग-अलग तरह की फोटो शेयर करते हैं। इससे पहले वो स्टोन कोल्ड की इसी फोटो पर एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स, टेनिस लैजेंड स्टैफी ग्राफ जैसे दिग्गजों की पोस्ट शेयर कर चुके हैं। ऐसा भी प्रतीत होता है कि सीना को भारतीय हस्तियों से कुछ खासा ही लगाव है। वो इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा, दलेर मेहंदी, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे सुपरस्टार्स की फोटो शेयर कर चुके हैं। A post shared by John Cena (@johncena) on Aug 3, 2018 at 7:13am PDT A post shared by John Cena (@johncena) on Jun 29, 2018 at 2:13am PDT A post shared by John Cena (@johncena) on Jun 22, 2018 at 4:16pm PDT A post shared by John Cena (@johncena) on Jun 1, 2018 at 7:08am PDT