WWE WrestleMania 38 से पहले Roman Reigns और Brock Lesnar को लेकर दिग्गज John Cena ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

WWE WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होगा मुकाबला
WWE WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होगा मुकाबला

WWE WrestleMania 38 में कुछ दिन बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मुकाबला होगा। WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने अब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की जमकर तारीफ की। रोमन रेंस और लैसनर के बीच विनर टेक्स ऑल मैच होगा। जो भी इस मैच में जीतेगा वो कंपनी के टॉप दो टाइटल्स के साथ नजर आएगा।

WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज जॉन सीना ने पिछले साल वापसी की थी। इसके बाद रोमन रेंस के साथ उनकी शानदार राइवलरी रही। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी हुआ था। इस मैच में जॉन सीना की हार हुई थी। जॉन सीना इसके बाद WWE टीवी पर नजर नहीं आए। Forbes को हाल ही में जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां लैसनर और रोमन रेंस को लेकर जॉन सीना ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,

ब्रॉक लैसनर मजबूत इंसान हैं और वो कुछ भी कर सकते हैं। अपने कैरेक्टर में इस समय जबरदस्त काम वो कर रहे हैं। उनके प्रोमो देखने लायक हो रहे हैं। प्रोमो के जरिए पता चल रहा है कि वो कितने स्मार्ट हैं। रोमन रेंस भी अपने कैरेक्टर में इस समय जबरदस्त काम कर रहे हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर दोनों बेस्ट गॉय हैं। इन दोनों की पीछे की स्टोरी भी शानदार है। जो भी ये काम कर रहे हैं काफी मजेदार लग रहा है और इसमें एक सच्चाई दिख रही है।

जॉन सीना ने इस बार दोनों सुपरस्टार्स की तारीफ की। रोमन रेंस और लैसनर के बीच ये ऐतिहासिक मुकाबला होगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जॉन सीना के भी इस बार WrestleMania 38 में आने की खबरें सामने आ रही हैं। शायद कैमियो रोल में जॉन सीना यहां पर नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर ये फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। जॉन सीना अब हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। हॉलीवुड में भी वो काफी बिजी रहते हैं। अब देखना होगा कि WWE रिंग में दोबारा उनकी वापसी कब होगी।

JOHN CENA SAID ROMAN REIGNS HAS GROWN SO MUCH. ONE OF THE GREATEST SUPERSTAR/PERFORMER OF ALL TIME 🥲. https://t.co/0V8Lnpxurl

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment