WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने इस बार यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान दिया। हाल ही में खबर आई थी कि रोमन रेंस ने मर्चेंडाइज के मामले में जॉन सीना की बराबरी कर ली है। कहा जा रहा है कि जॉन सीना के रिकॉर्ड को रोमन रेंस ने तोड़ दिया है। WrestlingNews.co ने इस खबर के बारे में सबसे पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था। सीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए इस बात पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। WWE दिग्गज जॉन सीना ने रोमन रेंस को लेकर दी अहम प्रतिक्रियारोमन रेंस WWE के टॉप मर्चेंडाइज सैलर बन चुके हैं। जॉन सीना ने बेबीफेस के रूप में ये काम किया। सीना ने अपने करियर में कभी हील टर्न नहीं लिया। रोमन रेंस ने एक हील के रूप में ये काम किया है। सबसे बड़ी बात कि WWE इतिहास के सभी हील्स सुपरस्टार को रोमन रेंस ने पीछे छोड़ दिया है। WWE की तरफ से हालांकि ये बात अभी तक सामने नहीं आई है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला और रोमन रेंस को WWE इतिहास का सबसे प्रसिद्ध विलन बताया। ध्यान देने वाली बात है कि जॉन सीना ने भी यहां रिपोर्ट के अनुसार लिखा है। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena)SummerSlam 2021 में इस बार रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। सीना ने Money in the Bank पीपीवी में वापसी कर रोमन रेंस को चुनौती दी थी। इसके बाद दोनों ने इस राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया था। SummerSlam 2021 में रोमन रेंस ने जॉन सीना को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। हालांकि इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने एंट्री कर बवाल मचा दिया था। लैसनर ने ऑफ एयर होने के बाद सीना के ऊपर अटैक किया था। जॉन सीना का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। पिछले एक साल से रोमन रेंस भी हील के रूप में जबरदस्त काम कर रहे हैं। फैंस को रोमन रेंस का ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन सबसे शानदार लगा। अभी तक कई दिग्गजों को हराकर रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की है।