पिछले कुछ महीनों से ये अफवाहें चल रही है कि रैसलमेनिय में जॉन सीना का मुकाबला अंडरटेकर के साथ होगा। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि सुपरस्टार रे मिस्टिरियो ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया हैं। और अब रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि जॉन सीना ने रे मिस्टिरियो का सामना करने की इच्छा जाहिर की हैं। रैसलमेनिया को अब कुछ ज्यादा वक्त नहीं बचा हैं। ऑफिशियल तौर पर अभी भी जॉन सीना का कोई प्रतिद्वंदी सामने नहीं आया हैं। कई रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अंडरटेकर वापसी नहीं करेंगे और उनकी जगह रे मिस्टिरियो लेंगे। लेकिन इसके अलावा एक बात और है कि हाल ही में उन्हें इंजरी आ गई थी, अब जिसके कारण प्लान में भी बदलाव करना पड़ सकता हैं। जॉन सीना लगभग सभी रैसलमेनिया का हिस्सा रहे हैं। रैसमलेनिया 32 में सिर्फ वो फाइट नहीं कर पाए थे। लेकिन फिर भी वहां उन्होंने द रॉक के साथ मिलकर द वायट फैमिली का सामना किया था। Sports Illustrated को जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। और रैसलमेनिया में अपने प्रतिद्वंदी के बारे में उन्होंने बताया। जॉन सीना ने कहा कि,"मैंने कभी अपने रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी केे बारे में नहीं बताया लेकिन मेरा काम है कि सुपरस्टार्स को अागे तक ले जाना। किसी उभरते सुपरस्टार को रास्ता दिखाना कि वो कैसे आगे बढ़ सकता हैं। अब मेरे साथ एक लेडी भी जुड़ गई है। और कई बार में अपने प्रदर्शन से निराश था तो मैंंने कहा कि मैं क्या कर सकता हूं और उसका जवाब था कि मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकती हूं। और अगर कोई नहीं भी कुछ चाहता है तो जितनी मेरी क्षमता है उससे ज्यादा मैं उसके लिए करूंगा।" रे मिस्टिरियो के बारे में उन्होंने कहा कि,"रे मिस्टिरियो महान हैं। मैं उनके बारे में ये ही कह सकता हूं।" फास्टलेन में जॉन सीना हिस्सा लेंगे। यहां मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। जॉन सीना इसे जीतकर 17 बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं।