रॉयल रंबल के बाद पहली रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। रेड ब्रांड का आगाज स्टेफनी मैकमैहन ने किया और असुका को विमेंस रॉयल रंबल जीतने पर बधाई थी। साथ एलान किया कि विमेंस चैंपियनशिप मैच एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में होने वाला है। वहीं असुका ने साफ शब्दों में कहा कि उनके लिए अभी विमेंस डिवीजन में कोई तैयार नहीं है। इसी के साथ साशा बैंक्स ने असुका को ओपन चैलेंज कर दिया। हालांकि स्टेफनी ने एलान किया है कि विमेंस के ऐतिहासिक एलिमिनेशन चैंबर मैच में एलेक्सा ब्लिस अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन की दुश्मनी फिर से देखने को मिली लेकिन इस बार लास्ट मैन स्टैंडिग मैच हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉयल रंबल में यूनिवर्सल टाइटल मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जीत हासिल नहीं हुई थी। स्ट्रोमैन ने पीपीवी का सारा गुस्सा केन पर निकला। ब्रॉन ने केन के ऊपर पूरा का पूरा कमेंट्री स्टेज पलट दिया और मैच को अपने नाम किया। इसके अलवा रोमन रेंस ने द मिज का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए किया। एक वक्त रोमन रेंस जीत के काफी करीब थे लेकिन मिजटूराज ने दखल दिया जिसके कारण रोमन रेंस को हार का सामना करना । मेन इवेंट में फिन बैलर बनाम जॉन सीना का मैच हुआ। जिसको सबसे ज्यादा पसंद किया गया। हालांकि सीना ने फिन को हराकर मैच जीत लिया जिसके बाद सीना एलिमिनेशन चैंबर के लिए क्वालिफाई हो गए। इसके बाद रॉ ऑफ एयर हो गई लेकिन कैमरा बंद होने के बाद रॉ में सीना का एक्शन जारी रहा। सीना ने " फ्लाइ इगल फ्लाइ " गाना गाया। सीना से सब NFL फिलाडेलफिया इगल के लिए किया जो न्यू इंग्लैंड पायरैट्स का सामना सुपर बाउल में अगले हफ्ते सामना करेगी। हालांकि सीना को हमेशा से पायरैट फैन माना जाता रहा है। .@JohnCena just caved in and sang #FlyEaglesFly to the crowd at @WellsFargoCtr. There is hope yet. #WWEPhilly pic.twitter.com/rW0Mzipv9w — Albert Lee (@urphillypal) January 30, 2018 खैर, कैमरा बंद होने के बाद भी सीना ने अपना जलाव हर जगह बिखेरा। इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर के लिए तीन सुपरस्टार स्ट्रोमैन, सीना और इलायस ने क्वालिफाइ कर लिया है। अभी तीन सुपरस्टार का क्वालिफाइ होना बाकी है। जो भी चैंबर मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा।