एजे स्टाइल्स WWE के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक हैं: जॉन सीना

जॉन सीना और एजे स्टाइल्स समरस्लैम पर भिड़े और दूसरी बार सीना को स्टाइल्स के हाथों हार मिली। इस बार स्टाइल्स ने सीना को साफ़ तौर पर हराया। एक हील का सीना को साफ़-साफ़ हराना आज कल कम दिखाई देता है। लेकिन WWE ने ऐसा होने दिया, इससे ये पता चलता है कि WWE ने स्टाइल्स पर कितना निवेश किया है। सीना अब फुल टाइम रैसलर नहीं रहनेवाले ऐसे में कंपनी स्टाइल्स के रूप ने कंपनी के भविष्य को तैयार कर रही है। हाल ही में फ़ीनिक्स कॉमिक कॉन पर जॉन सीना, डेनियल ब्रायन और द बैला ट्विन्स में सवाल जवाब हुए। किसी ने सीना से पूछा कि एजे स्टाइल्स के हाथों हार कर आपको कैसा लग रहा है। इसपर सीना ने उत्तर दिया। "मैं इसका पूरा का पूरा श्रेय एजे स्टाइल्स को देना चाहूंगा। हर हफ्ते में WWE के लिए टीवी पर आता हूँ और जोर से कहता हूँ, जो भी अगला व्यक्ति इस मौके का लाभ उठाना चाहे, उसे मुझसे होकर गुजरना होगा। एजे स्टाइल्स केवल मेरे अंदर से नहीं बल्कि सभी दर्शकों के दिल से होते हुए गुज़रें हैं। उनकी धीमी लेकिन मजेदार शुरुआत रही। जहाँ पर कइयों को लगता था एजे ज्यादा आगे नहीं पहुंच पाएंगे। उन सभी को एजे ने गलत साबित किया हैं। WWE अब उनपर काफी निर्भर होने लगी है"। नाटकीय रूप में जाते हुए सीना ने कहा, वे एजे स्टाइल्स की कही हुई अधिकतर बातों में या उनके काम में विश्वास नहीं रखते। सीना ने कहा कि वे नहीं जानते स्टाइल्स मल्टीप्ल चैंपियन बनेंगे या नहीं क्योंकि उन्हें नहीं मालूम स्टाइल्स कब तक चैंपियन बने रहते हैं। लेकिन रिंग में उनके साथ काम कर के सीना को ख़ुशी होती है। दर्शकों के बीच सीना और एजे स्टाइल्स क्लासिक हैं और उनका अबतक का सबसे अच्छा मैच रहा है समरस्लैम। वहां पर केवल तकनीक अच्छी नहीं थी बल्कि स्टोरी भी अच्छे से कही गयी। सीना को साफ़ हराकर स्टाइल्स को काफी फायदा हुआ है। वे काफी अच्छे मोमेंटम में हैं और दर्शक उन्हें स्मैकडाउन लाइव का सबसे कीमती रैसलर मानते हैं। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications