रैसलमेनिया 33 के बाद वाली पहली सुबह ने जॉन सीना ने ट्वीट कर मेनिया में निकी बैला को प्रोपोज करने को लेकर खुशी जाहिर की। सीना और बैला नवंबर 2012 से एक साथ रिश्ते में है। टोटल डीवाज और टोटल बैला के शो में उनकी शादी एक बड़ा मुद्दा था। सीना का पहले ही तलाक हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने निकी को यह बताया था कि वो दोबारा शादी नहीं करना चाहते। सीना ने ट्वीट किया, I want to thank my always expressive "family" the @WWEUniverse for allowing me to have a #WrestleMania moment that I will NEVER forget! — John Cena (@JohnCena) April 3, 2017 (इतने खास रैसलमेनिया मूमेंट के लिए अपने परिवार और WWE यूनिवर्स का शुक्रिया करना चाहता हूं) कल रात हुए रैसलमेनिया मैच में मिज और मरीस की तुलना में सीना और निकी को बू का सामना करना पड़ा। यहाँ तक कि मैच के बाद भी उन्हें काफी बू का सामना करना पड़ा था। हालांकि जिस समय सीना ने निकी को प्रोपोज किया क्राउड़ ने इन दोनों को काफी चीयर किया। उस खास पल की वीडियो: रैसलमेनिया 33 के बाद जॉन सीना और निकी बैला दोनों ही ब्रेक पर जाएंगे। जॉन सीना अपने मूवी द पैक्ट और डैडी होम 2 की शूटिंग को खत्म करेंगे, तो निकी बैला अपनी गर्दन को ठीक करने के लिए थोड़ा समय देंगी।