हाल ही में WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट किया था जिससे भारतीय फैंस को खुश होने कापोस्ट की और साथ ही में इसके बाद वो उन्हें ट्विटर पर भी फॉलो करने लगे। सीना ट्विटर पर भारतीयों में एक औऱ मौका मिला। जॉन सीना ने बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार आमिर खान की फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान के अलावा 'बादशाह' शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी फॉलो करते हैं। सीना पिछले कुछ समय से अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते आ रहे हैं और उसके साथ वो कुछ लिखते तो नहीं है, लेकिन हर एक फोटो के पीछे कुछ न कुछ कारण जरूर होता है। कुछ समय पहले सीना ने भारतीय लैजेंड्री क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के कुछ अनमोल वचनों को अपने एकाउंट में पोस्ट किया था। राहुल दविड़ द्वारा सम्मान और गौरव के लिए खेलने वाले वचन को जॉन सीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके अब जॉन सीना ने अपनी पोस्ट पर दो और दिग्गजों की फोटो शेयर की । जॉन सीना ने बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और लैजेंड कपिल देव की फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की हैं। सबसे खास बात ये है कि किसी इवेंट के दौरान जब अमिताभ बच्चन और कपिल देव की मुलाकात हुई थी तब की ये फोटो हैं। सीना ने जो फोटो आमिर खान की पोस्ट की, उसके पीछे भी एक कहानी है। दरअसल जो फोटो पोस्ट की गई हुई है, वो उनकी सुपरहिट फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार है। इसे भारत के अलावा चाइना में भी काफी प्यार मिल रहा है और उनकी काफी तारीफ भी हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक लड़की की हैं, जिसके सिंगर बनने के संघर्ष को दिखाया गया है। A post shared by John Cena (@johncena) on Jan 24, 2018 at 7:31am PST जॉन सीना आखिरी बार रॉ की 25वीं सालगिरह में नजर आए थे, जहां इलायस ने उनके ऊपर गिटार के हमला किया था। अब सीना रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाले हैं और उनकी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर वो रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए जगह बनाए और 17वीं चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचे।