जॉन सीना ने हाल ही में फॉर्ड मोटर कंपनी से खरीदी गई कार को बेचने के बाद खुद के लिए काफी मुश्किल खड़ी कर दी है। जॉन सीना ने उस कार को बेचने के साथ ही फॉर्ड के साथ किया गए करार को तोड़ा। इसके अलावा यह बात भी सामने आ रही है कि सीना ने इससे काफी मुनाफा कमाया है। इस पूरे मामले के बाद फॉर्ड ने सीना के ऊपर केस कर दिया है। उनका कहना है कि फॉर्ड को इसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है। जब आपका नाम जॉन सीना की तरह बड़ा हो, तो आपको ऐसी सुख सुविधाओं का अनुभव करने का मौका मिलता है। सीना ने जब 2017 फॉर्ड जीटी को खरीदी, तो उन्हें एक शानदार कार का मालिक बनने का मौका मिला। हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि सीना ने इस कार को खरीद लिया है, तो वो इसके साथ कुछ भी कर सकते हैं। जॉन सीना ने एक नई $5,00,000 2017 फॉर्ड जीटी को खरीदा। हालांकि फैंस को बता दें कि उन्हें इस कार को खरीदने का मौका हजारों लोगों में चुने जाने के बाद मिला। सीना ने इस कार को अपने साथ ज्यादा लंबे समय तक नहीं रखा और जल्द ही इस कार को बेच दिया। उस कार की एग्रीमेंट के मुताबिक, जो भी इसको खरीदेगा उसे लगभग दो साल तक अपने पास रखना होगा और उसके बाद ही वो इसके साथ कुछ कर सकते हैं। फॉर्ड ने इस मामले पर कहा, "जॉन सीना ने इस कार को बेचकर गलत तरीके से काफी मुनाफा कमाया और उसकी वजह से फॉर्ड को काफी नुकसान हुआ।" फॉर्ड के मुताबिक वो सीना को इस कार को बेचकर जो भी फायदा हुआ है, वो उसके लिए उनके ऊपर केस कर रहे हैं। सीना ने अपने बचाव में कहा है कि उन्हें कुछ बिल्स को भरने के लिए इस कार को बेचने का फैसला करना पड़ा। अब तो इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि इस पूरे मामले के बिगड़ने से पहले ही दोनों पार्टी शांति से इसको ठीक कर ले। इससे एक सबक यह भी मिलता है कि इतनी महंगी चीज को खरीदने से पहले फाइन प्रिंट को पढ़ लेना चाहिए था।