पिछले 7 सालों में जॉन सीना की नॉन पे-पर-व्यू मैचों में सबसे बड़ी हार

जो लोग जॉन सीना के फैन नहीं हुआ करते थे, ऐसे लोग पिछले कुछ समय से जॉन सीना को पसंद करने लगे हैं। इसके पीछे वजह है कि जॉन सीना लंबे समय से टाइटल की दौड़ से बाहर रहे हैं। पिछले साल सीना यूएस चैंपियन थे, उस दौरान उन्होंने कई सुपरस्टार को आगे बढ़ने के लिए पुश दिया। जॉन सीना ऐसे मैचों में शामिल रहे, जिनकी वजह से दूसरे रैसलरों को फायदा हुआ। जॉन सीना टाइटल से दूर रहने के बावजूद एजे स्टाइल्स के साथ 2 जबरदस्त मैच दिए। जोकि मैच ऑफ द ईयर बनने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। जॉन सीना कंपनी को अपना सब कुछ दे रहे हैं। सीना अब एक दूसरे ही रोल में नजर आ रहे हैं। उनके शैड्यूल में भी कमी कर दी गई है क्योंकि उन्हें WWE के बाहर काफी सारे प्रोजेक्ट्स करने हैं। समरस्लैम 2014 के बाद नो मर्सी सीना का पहला पीपीवी मेन इवेंट होगा। इसी के साथ जॉन सीना सबसे ज्यादा पीपीवी के मेन इवेंट मैच का हिस्सा बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। नॉन पीपीवी मैचों में जॉन सीना हारें है, लेकिन उनके खिलाफ एक क्लीन विक्ट्री हासिल करना बड़ी बात है। नॉन पीपीवी मैच में उनकी आखिरी हार सैथ रॉलिंस के खिलाफ मनी इन द बैंक के बाद हुई थी। द क्लब की दखल की वजह से वो हारे थे। एक रैडिट यूज़र ने बताया कि डीन एम्ब्रोज के खिलाफ जॉन सीना की हार पिछले 7 सालों में उनकी पहली क्लीन पिन फॉल या सबमिशन के जरिए हार थी। आखिरी बार सीना को रॉ या स्मैकडाउन में क्लीन हार 19 अकटूबर 2009 को ट्रिपल एच के खिलाफ मिली थी। इससे पता चलता है कि WWE ने जॉन सीना के किरदार में कितना ज्यादा बदलाव कर दिया है। उन्हें नए स्टार्स की तुलना में कम चांस दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना नो मर्सी के बाद अमेरिकन ग्रिट की शूटिंग के लिए ब्रेक ले लेंगे।