जॉन सीना Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
केविन ओवंस ने जबसे मनी इन द बैंक का खिताब जीता है तभी से उन्होंने केविन ओवंस की बुरी हालत कर दी है। एक्सट्रीम रूल्स में ओवंस को स्टील केज से ब्रॉन स्ट्रोमैन से फेंक दिया था। जिसके बाद कुछ गंभीर चोट ओवंस को आई है और वो रिंग एक्शन से बाहर है। दूसरी तरह जॉन सीना रैसलमेनिया में हार के बाद से WWE से बाहर है। कयास लगाया जा रहा है कि सीना की वापसी समरस्लैम में होगी और वो WWE के दानव स्ट्रोमैन को चैलेंज करेंगे। कंपनी सीना की वापसी के लिए स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच रख सकती है जो फैंस को समरस्लैम में पसंद आएगा।
Edited by Staff Editor