हाल ही में WrestleZone की रिपोर्ट के अनुसार, WWE सुपरस्टार जॉन सीना रैसलमेनिया 33 के बाद 7-8 महीनों के लिए WWE टीवी से दूर रह सकते है। WWE में डैब्यू करने के बाद से ही जॉन सीना हमेशा WWE के साथ रहे है। उन्होंने शायद ही कभी ब्रेक लिया हो। जब भी वो बाहर रहे है तो कंपनी ने उनकी भरपाई भी अच्छे से की है। चाहे वो किसी रिएलिटी शो को होस्ट करने के तौर पर हो या कोई इवेंट। जॉन सीना WWE में कई सालों से लगातार काम कर रहे है। वैसे कई लोगों का ये भी मानना है कि, अब उनका फुल टाइम रैसलर रहने का वक्त खत्म हो गया है, और अब वो एक पार्ट टाइम के तौर पर आगे कंपनी में काम करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा गया है कि जॉन सीना को रैसलमेनिया को छोड़कर किसी भी अगले इवेंट में एडवरटाईज नहीं किया गया है। नवंबर में होने वाले सर्वाइवर सीरीज में भी उनका नाम नहीं है। जून में होने वाले मनी इन द बैंक और अगस्त में होने वाले समरस्लैम मेें भी उनको नहीं दिखाया गया है। रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन के किसी भी पे-पर-व्यू में उनको एडवरटाईज नहीं किया गया है। कुछ लोगों को लगता है कि रैसलमेनिया के बाद वो कुछ टाइम WWE को और देंगे, उसके बाद वो फिर पार्ट टाइम के तौर पर काम करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा गया है कि, जॉन सीना दिसंबर में वापसी के बाद से WWE मैनेजमेंट से खुश नहीं है। संभावना ये हो सकती है कि, रैसलमेनिया तक बने रहने के लिए कंपनी जल्द ही जॉन सीना से मुलाकात कर एग्रीमेंट देगी। रैसलमेनिया के बाद किसी भी बड़े इवेंट में सीना को एडवरटाईज नहीं करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। WWE फिलहाल ये चाहता है कि वो रैसलमेनिया तक यहीं रहें, और इसके लिए वो सीना को एक एग्रीमेंट भी देंगे। अगर हम तारीख पर ध्यान दें तो अप्रैल के अंतिम में होने वाले स्मैकडाउन से जॉन सीना नवंबर तक नहीं दिखेंगे। 8 महीनों के लिए वो रिंग से दूर रहेंगे। अगर ये सभी रिपोर्ट सही होती है तो ये WWE के लिए नुकसानदायक भी होगा, और जल्द कंपनी इस बारे में विचार भी करेगी।