ब्रैंड स्पिलट के बाद WWE के सबसे बड़े चेहरों में से एक जॉन सीना को स्मैकडाउन के लिए चुना गया। उन्होने ब्रैंड स्पिलट के बाद हुई पहली स्मैकडाउन में 6 लोगों के मैच में हिस्सा लिया। अभी वो एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी में चल रहे हैं और ऐसा लगता है ये कहानी काफी आगे तक जाएगी। लेकिन एक खबर आ रही है जिससे जॉन सीना के फैंस निश्चित ही खुश नहीं होंगे। पता चल रहा है की जॉन सीना आने वाले दिनों में कुछ समय के लिए छुट्टी ले सकते हैं। इसकी पक्की वजह तो पता नहीं चली है पर कहा जा रहा है की जॉन सीना का शो 'अमेरिकन ग्रिट' टीवी शो का दूसरा सीज़न आ रहा है। और इसी वजह से वो आने वाले दिनों में WWE से गायब दिख सकते हैं। वैसे अभी किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है पर इस शो की शूटिंग के लिए जॉन सीना को निश्चित ही छुट्टी लेनी होगी। वैसे भी अब जॉन सीना कम ही शो में हिस्सा लेते हैं, कहा जा रहा है की वो आने वाली बैकलैश पे पर व्यू में भी नहीं दिखेंगे। इसकी वजह उनका चाइनीज़ टौर हो सकता है। चायना में जॉन सीना को WWE का प्रमोशन करना है, जो काफी दिनों तक चलेगा।