WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने WSVN-TV को हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया और रैसलिंग करियर से लेकर काफी गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। सीना ने अपने फ्यूचर और चैंपियनशिप के बारे में बात की। 16 बार के चैंपियन रहे चुके जॉन सीना 4 जुलाई को दस्तक देंगे। जॉन सीना कंपनी के टॉप फेस साल 2006 से बने हुए हैं। अपने फुल टाइम करियर के दौरान सीना ने काफी बार चैंपियनशिप जीती साथ ही और भी ज्यादा खिताब अपने नाम किए। रैसलमेनिया 33 में सीना ने निकी बेला को प्रपोज किया उसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था। सीना ने रॉयल रंबल में रिक फ्लेयर के 16 बार के खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अब सीना की निगाहें रिकॉर्ड को तोड़ने पर है सीना के मुताबिक वो अच्छा काम करना चाहते हैं। "मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं मैं 40 साल का हो गया हूं और 15 साल से WWE का हिस्सा हूं। ये सफर काफी लंबा रहा है और मैं ज्यादा मेहनत कर रहा हूं जिससे प्रदर्शन अच्छा हो सके और मैं नए टैलेंट के खिलाफ लड़ सकूं। " वहीं जॉन सीना ने अपनी वापसी पर भी बोला, क्योंकि फैंस उन्हें जल्द ही रिंग में देखना चाहते हैं। " मैं जल्द वापसी करना चाहता हूं, WWE का हिस्सा होना काफी अच्छा लगता है, चाहे स्मैकडाउन में काम करो या फिर रॉ में दोनों जगह मजा आता है, उम्मीद है कि फिर से दोनों ब्रांड एक जो जाए। " सीना ने अपने खिताब के बारे में भी बात की साथ ही अपने रिकॉर्ड पर भी बोले। सीना ने कहा कि- "अभी का रोस्टर देखें तो काफी अगल है किसकी के हाथ बेल्ट लंबे वक्त तक नहीं रहेगी। हालांकि कंपनी मेरे बिना अभी काफी अच्छा कर रही ही।" सीना के लिए कहा जा रहा है कि वो जिंदर महल के खिलाफ समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं। अगर ये अफवाहें सही साबित हुई तो फैंस के लिए एक अच्छी और रोमांचक स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।