WrestleMania 34 का हिस्सा नहीं होंगे सुपरस्टार जॉन सीना?

Sports Illustrated को हाल ही में जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। खासकर उन्होंने फास्टलेन में इतिहास रचने के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान लेकिन उन्होंने एक चौंकाने वाली बात कही। उनका कहना था कि अगर वो इस साल रैसलमेनिया मिस भी कर देंगे तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐड वीक के सीनियर एडिटर जेसन लिंच ने 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना की एक तस्वीर पोस्ट की जो अब सुर्खियों में बनी हुई है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि सीना निकलोडियन के पॉपुलर चिल्ड्रन शो के लिए ऑडिशन कर रहे हैं। ये थो 1990 से 2000 के वक्त काफी चर्चित था।

फास्टलेन में इस रविवार को सिक्स पैक चैलेंज मैच होगा। WWE चैंपियनशिप के लिए ये मुकाबला होगा। जॉन सीना और रिक फ्लेयर दोनों 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। अगर यहां जॉन सीना जीत जाते है तो वो इतिहास रच देंगे। इसे भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 34 के बाद कंपनी से निकाला जा सकता है जॉन सीना ने इस मैच को और इतिहास रचने को लेकर कहा कि,"अगर सब कुछ सही जाता है तो फास्टलेन का दिन अच्छा होगा। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगा। रिक फ्लेयर की मैं बहुत इज्जत करता हूं। हम दोनों के संबंध काफी अच्छे है। WWE में भी साथ काम किया है और उनके साथ मजा आया। जब एजे के खिलाफ मैंने जीत हासिल की थी तो सबसे पहले उन्होंने मुझे बधाई दी थी। अगर मैं उनसे आगे निकल जाता हूं तो ये सम्मान की बात हैं। मैं फास्टलेन में जीतने की पूरी कोशिश करूंगा'। इसके अलावा जॉन सीना ने रैसलमेनिया के बारे में कहा कि अगर वो इस साल रैसलमेनिया में नहीं जाएंगे तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं होगा और ना ही वो इस बात को माइंड करेंगे। WWE के बाहर जो भी होता है उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसका मतलब ये है कि रैसलमेनिया के लिए अभी वो भी पूरी तरह असमंजस में हैं। वो हिस्सा नहीं भी ले सकते हैं। इस हफ्ते फास्टलेन में जॉन सीना WWE चैंपियनशिप के लिए रिंग में उतरेंगे। उनके अलावा एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन, केविन ओवंस और डॉल्फ जिगलर इस मैच में रहेंगे। एजे स्टाइल्स अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। वैसे अभी तक जॉन सीना का कोई भी प्रतिद्वंदी सामने नहीं आया हैं। उन्होंने ये बात कहकर अब उन्होंने सभी को चौंका दिया हैं। अगर वो रैसलमेनिया में भाग नहीं लेते है तो ये फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं हैं।