WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने हाल ही में The Playback Podcast को एक इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना ने प्रोफेशनल रैसलरों की कम उम्र में मौत को लेकर अपनी बात रखी। सीना का मानना था कि समय से पहले होने वाली कुछ रैसलरों की मौत उनकी रहन-सहन और आदतों पर निर्भर करती हैं। जॉन सीना ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, "प्रोफेशनल रैसलिंग में बहुत सारे रैसलर हैं, जो साल के ज्यादातर दिनों में ट्रेवल करते हैं और वो खुद का ख्याल अच्छे से रखते हैं। काफी सारे ऐसे रैसलर्स भी हैं, जो मानते हैं कि जिंदगी सिर्फ आज का नाम है, जो करना है आज में ही करो। अगर आप ये सोच रखेंगे तो चीजें मुश्किल होती ही जाएंगी।" प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में बहुत सारे रैसलर्स हैं, जिनकी कम उम्र में मौत हुई है। जॉन सीना का मानना है कि ये घटनाए सिर्फ स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस समस्या से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी जूझ रही है। आपको बता दें कि जॉन सीना फिलहाल WWE टीवी से दूर हैं। सीना आखिरी बार WWE रिंग में रैसलमेनिया 33 के दौरान दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने मैच जीतने के बाद निकी बैला को प्रपोज़ किया था। द लीडर ऑफ सीनेशन फिलहाल 'अमेरिकन ग्रिट' शो के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, जो 11 जून से शुरु होगा। जॉन सीना को 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के लिए एडवर्टाइज किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जॉन सीना 18 जून को होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी में लौट सकते हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'The Pact' की शूटिंग 9 जून को खत्म हो जाएगी। स्मैकडाउन लाइव की गिरती हुई रेटिंग्स को ऊपर उठाने में जॉन सीना बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। अगर वो मनी इन द बैंक पीपीवी में लौट आए, तो शो सुपरहिट हो जाएगा। कम उम्र में रैसलरों की मौत के पीछे कई कारण होते हैं। जिनमें रैसलरों को लगी गंभीर चोट, नशे का ज्यादा सेवन, स्टेरॉइड्स का ज्यादा इस्तेमाल बड़ा कारण होती है।