WWE स्मैकडाउन के अगले हफ्ते के एपिसोड में पहली बार जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा का मैच होने वाला है। इस मैच का विजेता समरस्लैम में जिंदर महल के खिलाफ चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर वन कंटेंडर बन जाएगा। वहीं अब जॉन सीना ने अपने मैच को बेहतर और रोमांचक बनाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने इरादें साफ कर दिए। सीना ने रुसेव के दांव की फोटो लगा दी और लिख दिया है कि रुवेस काम खत्म कर चुका हूं।
इस फोटो के बाद सीना ने एक और फोटो की जो स्मैकडाउन के अगले हफ्ते होने वाले मैच के लिए है, ये तस्वीर सीधा शिंस्के नाकामुरा पर निशाना साध रही है।
सीना के पोस्ट ने कई सारे सावाल नाकामुरा पर खड़े कर दिए है। तस्वीर से लग रहा है कि सीना उन्हें साफ कह रहे है कि जब वो उन्हें मैच में हरा देंगे उसके बाद से नाकामुरा का वायलिन नहीं बजेगा या फिर एक दूसरा सुपरस्टार एक रैसलर की इज्जत कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले जॉन सीना ने 4 जुलाई को रैसलमेनिया 33 के बाद ब्लू ब्रांड में वापसी की और रुसेव के खिलाफ फिउड देखने को मिला। सीना ने बैटलग्राउंड में रुसेव के खिलाफ फ्लैग मैच लड़ा जिसमें 16 बार के पूर्व चैंपियन सीना ने जीत दर्ज की। उसके बाद स्मैकडाउन में सीना ने जिंदर को चैलेंज किया लेकिन जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन से टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच का एलान किया। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में उन्हें रोमांच देखने को मिलेगा। सीना और नाकामुरा का मैच तो ब्लू ब्रांड में होने वाला है जबकि यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स का रीमैच होगा । देखना दिलचस्प होगा की ब्लू ब्रांड का आने वाला एपिसोड कैसा जाता है।