John Cena ने अपने अगले WWE मूव को लेकर दिए बहुत बड़े संकेत, सोशल मीडिया पर खास तस्वीर डालकर फैंस को चौंकाया

Pankaj
WWE दिग्गज जॉन सीना की कब होगी वापसी?
WWE दिग्गज जॉन सीना की कब होगी वापसी?

John Cena: अपने अगले WWE मूव को लेकर जॉन सीना (John Cena) ने इस बार बड़े संकेत दिए है। वैसे सीना जब भी कुछ कहते या करते हैं तो फैंस उत्साहित हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि वो फैंस को बहुत जल्द बड़ा सरप्राइज देंगे। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है।

पिछले साल 30 दिसंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना एक्शन में नज़र आए थे। सीना और केविन ओवेंस का मुकाबला रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के साथ हुआ था। इस मैच में सीना और केविन की जीत हुई थी। मैच के बाद सीना ने कहा था कि वो साल 2023 में भी फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे।

WWE दिग्गज John Cena ने पोस्ट की तस्वीर

जॉन सीना ने इस बार WWE2K23 का खाली कवर पोस्ट किया है। इसमें कोई गेम नहीं है। इसमें जो लाइट है उसमें उनका फेमस तकिया कलाम "You Can't See me" दिखाई देते हुए मालूम पड़ रहा है।

हाल ही में खबर सामने आई थी कि सीना ने मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के साथ एक सैगमेंट शूट किया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये सैगमेंट WWE2K23 के प्रमोशन में उपयोग किया जाएगा। यहां से अब ये भी कहा जा रहा है कि WWE2K23 के कवर पेज पर इस बार जॉन सीना नज़र आ सकते हैं। पिछले साल कवर पेज पर रे मिस्टीरियो थे।

WrestleMania 39 में जॉन सीना का जलवा दिखेगा। उनका मुकाबला भी इस मेगा इवेंट में होगा। ये बात कुछ रिपोर्ट्स में कही गई है। ऑस्टिन थ्योरी या लोगन पॉल के साथ उनका मैच हो सकता है। उम्मीद के मुताबिक लोगन पॉल के साथ उनका मैच हो सकता है। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में पॉल ने कहा था कि वो मेनिया में सीना का सामना करना चाहते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। अगर ये मुकाबला हुआ तो फिर लोगन को बहुत फायदा होगा। जॉन सीना के साथ रिंग शेयर करने का मौका हर किसी रेसलर को नहीं मिलता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment