John Cena: अपने अगले WWE मूव को लेकर जॉन सीना (John Cena) ने इस बार बड़े संकेत दिए है। वैसे सीना जब भी कुछ कहते या करते हैं तो फैंस उत्साहित हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि वो फैंस को बहुत जल्द बड़ा सरप्राइज देंगे। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है।पिछले साल 30 दिसंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना एक्शन में नज़र आए थे। सीना और केविन ओवेंस का मुकाबला रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के साथ हुआ था। इस मैच में सीना और केविन की जीत हुई थी। मैच के बाद सीना ने कहा था कि वो साल 2023 में भी फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे।WWE दिग्गज John Cena ने पोस्ट की तस्वीरजॉन सीना ने इस बार WWE2K23 का खाली कवर पोस्ट किया है। इसमें कोई गेम नहीं है। इसमें जो लाइट है उसमें उनका फेमस तकिया कलाम "You Can't See me" दिखाई देते हुए मालूम पड़ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में खबर सामने आई थी कि सीना ने मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के साथ एक सैगमेंट शूट किया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये सैगमेंट WWE2K23 के प्रमोशन में उपयोग किया जाएगा। यहां से अब ये भी कहा जा रहा है कि WWE2K23 के कवर पेज पर इस बार जॉन सीना नज़र आ सकते हैं। पिछले साल कवर पेज पर रे मिस्टीरियो थे।WrestleMania 39 में जॉन सीना का जलवा दिखेगा। उनका मुकाबला भी इस मेगा इवेंट में होगा। ये बात कुछ रिपोर्ट्स में कही गई है। ऑस्टिन थ्योरी या लोगन पॉल के साथ उनका मैच हो सकता है। उम्मीद के मुताबिक लोगन पॉल के साथ उनका मैच हो सकता है। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में पॉल ने कहा था कि वो मेनिया में सीना का सामना करना चाहते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। अगर ये मुकाबला हुआ तो फिर लोगन को बहुत फायदा होगा। जॉन सीना के साथ रिंग शेयर करने का मौका हर किसी रेसलर को नहीं मिलता है।Joey Karni from The Angle Podcast@theangleradioJohn Cena defeated The Rock for the WWE Championship in their 2nd encounter at WrestleMania 29 in MetLife Stadium. This year is WM 39, making that match and event 10 YEARS OLD!Crazy stuff. Time is flying!4112WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।