16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना फिलहाल किसी बड़ी चीज़ पर काम कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी। ट्वीट में जॉन सीना ने लिखा कि वो फिलहाल इस बारे में आगे कोई भी जानकारी नहीं दे सकते। सीना ने लिखा, "क्या शानदार दिन था, फिलहाल कोई भी जानकारी साझा नहीं कर पाऊंगा। इस काम में जुड़े हुए सभी लोगों का शुक्रिया कहना चाहूंगा।"
पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में नजर आएंगे। सीना रैसलमेनिया 33 के बाद से ही WWE से गायब हैं। रैसलमेनिया 33 में उन्होंने निकी बैला के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज़ और मरीस को मात दी थी। मैच में जीत हासिल करने के बाद जॉन सीना ने निकी बैला को प्रपोज किया था। अपने ट्वीट में सीना ने बताया कि उनका दिन काफी शानदार रहा और काम में शामिल लोगों का शुक्रिया कहा। जॉन सीना ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वो किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि वो आने वाले समय में जल्द ही कुछ बड़ा एलान करने वाले हैं। इससे पहले जॉन सीना ने WWE में अपनी वापसी को लेकर भी ट्वीट किया।
4 तारीख को WWE में वापसी कर रहे जॉन सीना रूसेव के साथ मैच लड़ सकते हैं। ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि जॉन सीना WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल को भी चैलेंज कर सकते हैं। WWE रैसलमेनिया 33 के बाद से ब्रेक लेने के बाद जॉन सीना एक्टिंग, शो होस्टिंग जैसे कामों में लगे हुए हैं। फिलहाल उन्होंने अमेरिकन ग्रिट शो की शूटिंग खत्म की है और वो शो अब टीवी पर भी आने लगा है। सीना किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, इस बारे में जानकारी जल्द ही पता चल जाएगी।