सुपरस्टार जॉन सीना इस बात का पहले ही एलान कर चुके है कि वो इस साल रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे। लेकिन एनाउंसमेंट यहीं खत्म नहीं हुआ है। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार और फ्री एंजेट ने ट्वीटर एक बड़ी बात को छेड़ दिया हैं।
इससे पहले जॉन सीना रॉयल में अपनी एंट्री को लेकर भी बड़ा एलान कर चुके हैं।
जॉन सीना द्वारा ट्वीटर पर ऐसा लिखते ही फैंस ने कई प्रकार अंदाजे लगाने शुरू कर दिए हैं। क्या जॉन सीना रॉ की 25 वीं सालगिरह में करेंगे? क्या वो रैसलमेनिया में अपने प्रतिद्वंदी का एलान करेंगे। ये सब सवाल लोगों के मन में घूम रहे हैं। लेकिन उम्मीद ये जताई जा रही है कि रैसलमेनिया को लेकर ही जॉन सीना कुछ कहेंगे। इसे भी पढ़ें: 5 चीजें जो जॉन सीना इस साल के Royal Rumble में हासिल कर सकते हैं जब भी जॉन सीना ट्वीटर पर कुछ बात छेड़ते है तो ट्वीटर यूजर्स की बाढ़ आ जाती हैं। WWE यूनिवर्स ने ट्वीट कर कई प्रकार के अंदाजे यहां पर लगाए।
अब जॉन सीना क्यो एलान करने वाले है इसका फिलहाल सभी फैंस को इंतजार हैं। जैसे वो रॉयल रंबल के लिए एलान कर चुके है तो फैंस को उम्मीद है कि रैसलमेनिया में प्रतिद्वंदी को लेकर वो जरूर कुछ कहेंगे। और शायद इस हफ्ते रॉ में समोआ जो ने उऩ्हें चैलेंज किया था। हो सकता है कि वो उऩ्हें चैलेंज कर दें रैसलमेनिया के लिए।