रैसलमेनिया 33 के बाद से छुट्टी पर चल रहे जॉन सीना एक बार WWE के साथ जुड़ने वाले हैं। जॉन सीना WWE में एक फ्री एजेंट के रूप में वापसी करने वाले हैं। जिसका साफ मतलब है कि पहले स्मैकडाउन का हिस्सा रहे सीना अब रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड में नजर आएंगे। दरअसल ट्विटर पर एक महिला यूजर ने जॉन सीना से सवाल किया कि क्या वो भविष्य में रोमन रेंस के साथ काम करना पसंद करेंगे
रिकॉर्ड 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने ही शब्दों से इस बात का जवाब दिया और कहा, "अभी रॉ रोमन रेंस का यार्ड है और मैं उन्हें जल्द ही गलत साबित कर दूंगा।"
जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच झड़प की शुरुआत 2013 से हो रही है, जब शील्ड का सामना जॉन सीना और बाकी रैसलरों के साथ 6 मैन टैग टीम मैच में हुआ था। द शील्ड के टूट जान के बाद मल्टी मैन मैचों में रोमन रेंस और जॉन सीना का आमना सामना हुआ है लेकिन 2014 के बाद से ही दोनों का फिजिकली कोई मैच नहीं हुआ है। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच पिछले साल दिसंबर के आखिरी दिनों में भी ट्विटर पर नोंकझोंक हुई थी। हाल ही में अफवाहें सामने आई थी कि रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मेन इवेंट मैच हो सकता है। कहीं ये 2018 में होने वाले एतिहासिक मैच की नींव तो नहीं ? आपको बता दें कि जॉन सीना WWE में फ्री एजेंट के रूप में वापसी करने वाले हैं और वो दोनों बैंड में नजर आएंगे। ऐसे में रोमन रेंस और जॉन सीना का आमना सामना होना लगभग तय माना जा सकता है। द शील्ड के टूटने के बाद सिंगल्स मैचों में रोमन रेंस का सफर शानदार रहा है। उन्होंने रैंडी ऑर्टन, डैनियल ब्रायन, डीन एम्ब्रोज़, ट्रिपल एच, एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को हराया है। जॉन सीना का नाम और जुड़ जाने से रोमन रेंस का कद और भी बड़ा हो जाएगा।