दिग्गज जॉन सीना हमेशा अपने फैंस को चौंकाते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक गुप्त तरीके की फोटो डालकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए है कि वो इस हफ्ते स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकते हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन का फॉक्स में डेब्यू है। और इसके लिए तमाम तैयारियां की गई है। सीना ने एक घड़ी पोस्ट की है, जिसमें चार और दस नंबर को उन्होंने प्वाइंट किया है। और इसके अलावा बीस नंबर को भी हाइलाइट उन्होंने इसमें किया है। ये भी पढ़ें: 10 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के साथ टैग टीम बनाकर मैच लड़ा, दुश्मन भी शामिल हैस्मैकडाउन का इस हफ्ते फॉक्स में डेब्यू होगा। इसका काफी लंबे समय से इंतजार चल रहा था। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारियां है। कई दिग्गज इसमें आने वाले है और कई शानदार मैच यहां पर लड़े जाएंगे। स्टोन कोल्ड, मिक फोली, स्टिंग, हल्क होगन और कर्ट एंगल जैसे दिग्गज इसमें हिस्सा लेंगे। ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच भी डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Sep 29, 2019 at 3:52am PDTजॉन सीना का इंतजार भी फैंस कई दिनों से कर रहे हैं। वो यहां पर आकर बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं। इस बारे में हालांकि अभी तक किसी को कुछ नहीं पता। लेकिन फिर भी उम्मीद ये जताई जा रही है कि जॉन सीना यहां पर आएँगे। अब तो सीना ने भी थोड़ा बहुत संकेत दे दिए है। अगर जॉन सीना इस शो में नजर आते हैं तो फिर शो को चार चांद लग जाएंगे। कई दिनों से वो रिंग में भी नजर नहीं आए है। स्मैकडाउन के इस शो में रोमन रेंस का मुकाबला भी एरिक रोवन से होगा। लेकिन सभी की नजरें ब्रॉक लैसनर के ऊपर है। वो चैंपियन बनते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं