पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने ट्विटर पर एक रहस्यमय फोटो पोस्टर की। अब कई लोग इस फोटो के बाद उनके फ्यूचर को लेकर बातें करने लग गए है।जॉन सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन है। वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार है। कई सालों तक उन्होंने फेस के तौर पर यहां पर काम किया है। 2005 में WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। तब से लगातार वो कंपनी के बड़े फेस के तौर पर रहे। फिलहाल कुछ वक्त से जॉन सीना ने WWE में एक पॉर्ट टाइमर के तौर पर काम किया है। वो अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। हॉलीवुड में वो अपना करियर अब बनाना चाहते है। इस वजह से उन्होंने अपनी बॉडी में भी काफी बदलाव किया है।पिछले हफ्ते क्राउन ज्वैल में वो WWE वर्ल्ड कप में आने वाले थे। लेकिन वो राजनीतिक संकट की वजह से नहीं गए। उनकी जगह बॉबी लैश्ले ने हिस्सा लिया।सीना ने ट्विटर पर पोस्ट कर के काफी चौंकाने वाली लिखी। इसमें जॉन सीना ने मूव फॉरवर्ड वाली बात भी लिखी। जिसके बाद कई फैंस अब ये सौच रहे है कि वो जल्द ही कंपनी से चले जाएंगे।Taking an honest look at yourself should be done often and means coming to grips with some great, and some difficult things. Being able to move forward and improve after you genuinely identify the difficult and the great, can lead to immeasurable growth.— John Cena (@JohnCena) November 5, 2018वैसे जॉन सीना फैंस को पोस्ट डालकर चौंकाते रहते है। कई बार इससे पहले भी उन्होंने ऐसी पोस्ट डालकर फैंस को बात करने पर मजबूर किया है। फिर से उन्होंने ये काम कर दिया है। अभी जॉन सीना सुपर शो डाउन के बाद नजर नहीं आए है। अब वो टीवी पर कब नजर आएंगे इसका किसी को नहीं पता है। फैंस हमेशा उन्हें रिंग में देखना चाहते है। जॉन सीना की फैन फॉलोविंग भी बहुत है। इस वजह से भी वो काफी चर्चा में रहते है। ट्विटर पर जब भी वो कोई पोस्ट डालते है तो मिलियन में उनके फैंस इसे देखते है। फैंस अब तमाम बातें उनके लिए कर रहे है।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें