WWE स्मैकडाउन का अगला पे-पर-व्यू एलिमिनेशन चेंबर बस कुछ दिनों में होने वाला है। जिसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी है जबकि मैच कार्ड भी तैयार हो गया है। सबसे बड़ा मैच इस इवेंट में WWE वर्ल़्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का होने वाला है जिसमें 16 बार के चैंपियनशिप जॉन सीना अपना खिताब 5 रैसलर्स के खिलाफ एक स्टील चेंबर में डिफेंड करने वाले है। वहीं सीना भी इस मैच के लिए तैयार है, इस मैच को लेकर सीना ने टॉकिंग स्मैक में कई बातें की।
सीना के मुताबिक वो इस मैच के लिए तैयार है और एजे स्टाइल्स उनके लिए बड़ा खतरा हो सकते है क्योंकि स्टाइल्स की स्किल्स काफी शानदार है। सीना और स्टाइल्स का पिछला मैच काफी अच्छा रहा था। सीना ने कहा कि एलिमिनेशन चेंबर में किसी रैसरल से कोई फिक्र नहीं है लेकिन स्टाइल्स कुछ बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। सीना ने रॉयल रंबल मैच में एजे स्टाइल्स को मात दी थी और अपने करियर का 16वां खिताब जीता था। इस जीत के साथ सीना ने रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की। इतना ही नहीं लंबे समय से फैंस को सीना के इस पल का इंतजार था लेकिन कुछ समय से सीना कंपनी से बाहर थे जिसके कारण वो चैंपियनशिप मैच नहीं जीत पाए लेकिन जैसी ही सीना की वापसी हुई तभी से उन्होंने एलान किया था कि अब उनका वक्त है और जीत से उन्हेें कोई नहीं रोक सकता, और ऐसा ही सभी को रॉयल रंबल में देखने को मिला। जॉन सीना इससे पहले कुल 5 बार एलिनमिनेशन चेंबर में हिस्सा ले चुके हैं जबकि 3 बार जीत हासिल की है ऐसे में एक बार फिर सीना जीत की कोशिश में होंगे और रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर अपने खिताब के साथ लड़ना चाहेंगे। इस मुकाबले में सीना के खिलाफ , डीन एम्ब्रोज, ब्रे वायट, द मिज, एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन अपने खिताब को इन सुपरस्टार के खिलाफ किस तरह से डिफेंड करते है।