16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना कंपनी के इतिहास में पहली बार 7 रैसलरों के बीच होने वाले एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा होंगे। हम सभी जानते हैं कि जॉन सीना फिलहाल WWE में फ्री एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं और वो रॉ के साथ-साथ स्मैकडाउन शो पर भी जा सकते हैं। अगर WWE के पोस्टर पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि जॉन सीना स्मैकडाउन के पीपीवी फास्टलेन का भी हिस्सा हो सकते हैं। WWE की वेबसाइट पर स्मैकडाउन के पीपीवी फास्टलेन के पोस्टर पर जॉन सीना की फोटो लगी हुई है। इस फोटो में सीना के अलावा जिंदर महल और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स भी हैं। WWE की एडवर्टाइज़मेंट को कभी भी बदला जा सकता है। इस बात का दूसरा पहलू ये भी है कि एलिमिनेशन चैंबर में जॉन सीना की जीत नहीं होगी। स्मैकडाउन के पीपीवी फास्टलेन की एडवर्टाइज़मेंट में स्टाइल्स, महल और सीना के अलावा शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवंस, सैमी जेन की फोटो भी शामिल है। आपको बता दें कि जॉन सीना ने रॉ में फिन बैलर को हराकर एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई किया था। एलिमिनेशन चैंबर मैच में सीना की टक्कर रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, इलायस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज़ के खिलाफ लड़ेंगे। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार का सामना रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। फ्री एजेंट होने की वजह से जॉन सीना स्मैकडाउन के फास्टलेन पीपीवी में आसानी के साथ नजर आ सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर वो नजर आते हैं, तो उनका सामना किसके साथ होगा। WWE फास्टलेन पीपीवी 11 मार्च (भारत में 12 मार्च) को होगा। इसमें WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे मैच का एलान किया गया। जिसमें एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप को केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे।