जॉन सीना को इस समय फास्टलेन पीपीवी के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है, जो 11 मार्च(भारत में 12 मार्च) को लाइव आएगा। जॉन सीना इस समय एक फ्री एजेंट है, तो वो दोनों ही शो के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। खास बात ध्यान रखने वाली यह है कि रैसलमेनिया 34 से पहले यह आखिरी पीपीवी होने वाला है। जॉन सीना के लिए अभी रैसलमेनिया के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है, लेकिन उन्होंने रॉ में अंडरटेकर को चैलेंज किया था। हालांकि वो मैच होगा या नहीं यह बात अभी पक्की नहीं है। सीना इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नजर आने वाले हैं और इस बात का एलान उन्होंने खुद ही किया है। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सीना स्मैकडाउन में आकर शिंस्के नाकामुरा को फास्टलेन में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात यह भी है कि वो नाकामुरा को उनके मेनिया शॉट के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इससे वो खुद को चैंपियनशिप सीन में वापस ला सकते हैं और क्या पता वो रिकॉर्ड 17वीं बार WWE चैंपियन बन जाए।
रॉयल रंबल मैच को जीतने के बाद से ही शिंस्के नाकामुरा स्मैकडाउन में उतना नजर नहीं आ रहे हैं और शायद लग रहा है कि WWE के पास उनके लिए कोई स्टोरी नहीं है। इसके अलावा सीना भी कह चुके हैं वो रैसलमेनिया में जगह बनाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। फास्टलेन पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हारने के बाद सीना के पास डैडमैन को चुनौती देने के अलावा कोई और विकल्प बचेगा नहीं और आखिरकार WWE को टेकर vs अंडरटेकर के बीच स्टोरी को शुरू करना होगा।