WWE सुपरस्टार जॉन सीना को रॉ के एक ओर लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है जो 27 अगस्त 2017 को होने वाला है। इस लाइव इवेंट में सीना का मुकाबला उनके पुराने ट्रेनिंग पार्टनर के खिलाफ होगा। CS Arena और 434 फैसबुक पेज ने खुलासा किया है कि जॉन सीना का मैच समोआ जो से होगा, ये लाइव इवेंट टूपेलो, मिसीसिप्पी में होने वाला है। जॉन सीना और समोआ जो का इतिहास काफी पुराना है , शुरुआती दौर के प्रोफेशलन रैसलिंग में साल 2000 के करीब ये दोनों एक साथ ट्रेनिंग किया करते थे। दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी ट्रेनिंग कैलिफोर्निया में रैसलिंग कंपनी एलटिमेंट प्रो रैसलिंग (UPW) में काम किया जो WWE के लिए एक वक्त काम किया करती थी।
जहां जॉन सीना WWE में बड़े फेस बने जबकि समोआ जो ने अपने करियर को खुद आगे बढ़ाया और TNA रैसलिंग का अहम हिस्सा बने। सीना और समोआ अपने शुरुआती दौर में एक दूसरे के खिलाफ UPW में लड़ चुके है दोनों पहले काफी अलग थे लेकिन अब हालात पूरे बदल चुके हैं। अब 17 सालों में ये पहला मौका होगा जब इन दो दिग्गजों की भिड़ंत फैंस को देखने को मिलेगी। रॉ के लाइव इवेंट्स के लिए सीना जैसे सुपरस्टार को एडवर्टाइज कर दिया है और उनके लिए बड़ा मैच भी एलान किया है, जो 27 अगस्त को देखने को मिल जाएगा। हालांकि अभी सीना और समोआ दोनों के लिए ही समरस्लैम में टाइटल मैच में प्लान किया जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों पीपीवी के मैच में चैंपियन बन कर सामने आएंगे और लाइव इवेंट में एक चैंपियन VS चैंपियन मैच फैंस को देखने को मिल जाए।