रैसलिंग ऑर्ब्जवर के अनुसार जॉन सीना जैसे ही स्मैकडाउन में वापसी करेंगे तो उनके पहले विरोधी रुसेव हो सकते हैं। पूर्व चैंपियन जॉन सीना 4 जुलाई को हो रहे एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। कयास लगाया जा रहा है कि सीना एक फ्री एजेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं जिसका मलतब ये है कि वो खासतौर पर ब्लू ब्रांड का हिस्सा नहीं होंगे। WWE में आखिरी बार जॉन सीना को रैसलमेनिया 33 में देखा गया था। ग्रेंड स्टेज पर जॉन सीना ने निकी बैला के साथ टीम बनाकर मिज और मरीस की जोड़ी को हराया था। मैच के बाद सीना ने निकी बैला को प्रपोज किया और रैसलिंग से फिल्म के कारण ब्रेक ले लिया। सीना के लिए रुसेव कोई नए विरोधी नहीं है इससे पहले भी इन दोनों के बड़े मैच को चुके हैं। रुसेव इस साल मार्च से रैसलिंग से दूर है, चोट के कारण रुसेव को रैसलमेनिया 33 से भी दूर रहना पड़ा। रुवेस को रैसलिंग के लिए जून में हरी झंडी मिल गई है। लाइव इवेंट में रुवेस शिरकत कर चुके है लेकिन मेन रोस्टर में कदम रखना अभी रुसेव का बाकि है। रैसलिंग जानकार के मुताबिक जब सीना वापसी करेंगे तो रुसेव के साथ उनका फिउड दिखाया जाएगा। इसके अलवा इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी ब्रैटलग्राउंड में होने की संभावना है। जॉन सीना की वापसी के बाद उन्हें तो एक अच्छा फिउड मिल जाएगा लेकिन एक तरह से देखा जाए तो रुसेव के लिए कुछ खास नहीं होगा। पहले ही रुसेव की वापसी के लिए देरी हो गई और आते ही सीना के खिलाफ फिउड उनके गिमिक को नुकसान पहुंचा सकता है। रुसेव जिस तरह के सुपरस्टार है उन्हें किसी दूसरे रैसलर के खिलाफ फिउड देना चाहिए था। खैर, अब देखना होगा कि जब सीना की वापसी होती है तो वो किस सुपरस्टार को मैच के लिए चैलेंज करते हैं।