Royal Rumble में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतेंगे जॉन सीना ?

जॉन सीना पिछले दशक में कंपनी के सबसे बड़े नाम रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप, मनी इन द बैंक और 2 बार रॉयल रम्बल जीतने वाले जॉन सीना ने WWE में सब कुछ हासिल किया है। जॉन अपने करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। फॉर्ब्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वापसी करने के बाद जॉन सीना को तुरंत वर्ल्ड टाइटल की रेस में नहीं डाला जाएगा। जॉन सीना को 16वां टाइटल जिताने से पहले उन्हें रॉयल रम्बल में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाया जा सकता है। जॉन सीना के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद उन्हें वर्ल्ड टाइटल की रेस में डाला जाएगा। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की टाइमिंग इससे अच्छी नहीं हो सकती। द मिज मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और वो हील के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। फैंस को द मिज़ और जॉन के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी पसंद आ सकता है। जॉन सीना की वापसी के बाद ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर फाइट शुरु हो जाएगी, जिसकी वजह से रॉयल रम्बल में मैच देखने को मिलेगा। जॉन सीना द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने से टाइटल को काफी बढोत्तरी मिलेगी। जिगलर का वर्ल्ड टाइटल के लिए जाने की वजह से उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर सीना सबसे अच्छे कैंडीडेट साबित हो सकते हैं। कंपनी के बाहर जॉन सीना की लोकप्रियता में और ज्यादा इजाफा हो रहा है, ऐसे में WWE इसका फायदा उठाने की पूरी ताक में रहेगी। जॉन सीना 27 दिसंबर को होने वाले स्मैकडाउन लाइव में वापसी करेंगे। जॉन सीना को लेकर तरह तरह के रैसलमेनिया प्लैन सामने आ रहे हैं। अफवाह है कि वो रॉयल रम्बल जीतकर टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे। अपने करियर के आखिरी पड़ाव में जॉन सीना द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना, दोनों टाइटल और सीना के लिए अच्छा रहेगा।