आज की समरस्लैम काफी मिली जुली रही। यहाँ हमें फिन बैलर के रूप में सबसे पहला यूनिवर्सल चैम्पियन मिला, वहीं डीन ने अपना टाइटल डॉल्फ ज़िगलर के सामने बचाया।
सबसे बड़ा और खूनी मैच रहा ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन का मैच। ब्रॉक ने इस लड़ाई में रैंडी को लहूलुहान कर दिया। लेकिन इन सबमें एक बड़ी खबर शायद दबती जा रही है।
और वो है जॉन सीना का शायद सन्यास लेना। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? इसकी वजह है आज जॉन सीना की एजे स्टाइल्स के सामने होने वाली हार के बाद जॉन सीना ने जो किया वो हर जगह चर्चा का विषय बन गया है।
मैच हारने के बाद जॉन सीना ने अपना नैवर गिव अप का बैंड निकालकर रिंग में ही छोड़ दिया। आपको बता दें की जॉन सीना पहले भी हारे हैं पर कभी भी उन्होने अपना ये बैंड नहीं निकाला है।
इसका क्या मतलब है? क्या जॉन सीना WWE छोड़ रहे हैं, अभी इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है पर अगर ऐसा कुछ होता है ये निश्चित ही WWE फैंस के लिए काफी बुरी और बड़ी खबर होगी। इस बारे में जो भी आगे होगा हम आपको उसकी सारी जानकारी देंगे।
The legendary @JohnCena suffers an incredibly hard-fought loss at #SummerSlam to @AJStylesOrg... #CenavsStyles pic.twitter.com/tq7GhhQ11d
— WWE (@WWE) August 22, 2016