WWE की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, फ्री एजेंट जॉन सीना को WWE रॉ के पीपीवी नो मर्सी के लिए एडवर्टाइज़ किया गया है। इस बार नो मर्सी रॉ का एक्सक्लूज़िव पीपीवी होगा, जबकि पिछले साल स्मैकडाउन लाइव का पीपीवी था। जॉन सीना ने 4 जुलाई को अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे वाले स्मैकडाउन लाइव पर वापसी की थी। WWE ने उनकी वापसी से पहले बता दिया था कि जॉन सीना WWE में बतौर फ्री एजेंट वापिस आएंगे। इससे पहले आखिरी बार जॉन सीना रैसलमेनिया 33 में नजर आए थे, जहां उन्होंने और निकी बैला ने टीम बनार द मिज़ और मरीस को मात दी थी। मैच जीतने के बाद सीना ने निकी बैला को प्रपोज किया था। सीना को वापसी करने के तुरंत बाद ही रुसेव ने उन्हें चैलेंज किया। दोनो के बीच बैटलग्राउंड पीपीवी के लिए फ्लैग मैच की नींव पड़ी। सीना और रुसेव के बीच हुए फ्लैग मैच में द लीडर ऑफ सीनेशन की जीत हुई। अगले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए सीना का सामना शिंस्के नाकामुरा के साथ होगा। इस मैच को जीतने वाला रैसलर जिंदर के साथ समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेगा। WWE की वेबसाइट पर नो मर्सी पीपीवी के पेज पर जॉन सीना के साथ-साथ ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, समोआ जो, फिन बैलर, ब्रे वायट जैसे स्टार को एडवर्टाइज़ किया हुआ है। रॉ का पीपीवी 24 सितंबर को लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में होगा। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना का रॉ के पीपीवी नो मर्सी में नजर आने का मतलब है कि वो समरस्लैम में WWE चैंपियन नहीं बनेंगे। ऐसे में जिंदर महल काफी समय तक WWE चैंपियन रह सकते हैं। सीना के फैंस को अभी फिलहाल 17वीं बार चैंपियन बनते हुए देखने के लिए अभी इंतजार करना होगा। सीना अभी WWE में फ्री एजेंट हैं, जिसका मतलब है कि वो रॉ और स्मैकडाउन में से किसी भी ब्रैंड पर जा सकते हैं।