जॉन सीना अब एक ग्लोबल सुपरस्टार बन चुके हैं। उन्हें रिंग के अलावा बाहर के कामों में बेहतरीन योगदान के लिए भी जाना जाता है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने 2018 के मोहम्मद अली लैगेसी अवॉर्ड के लिए चुना है।द लीडर ऑफ सीनेशन, द फ्रैंचाइज़ प्लेयर जैसे कई नामों से मशहूर जॉन सीना को सामाजिक कार्यों में अपने योगदान के लिए इस बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा। सीना ने अपने करियर में 600 से ज्यादा 'मेक ए विश' के लिए बच्चों की विश पूरी की है। दुनिया के किसी भी शख्स ने जॉन सीना से ज्यादा विश को पूरा नहीं किया है। इसके अलावा जॉन सीना कैंसर की जागरुकता के लिए भी काम करते हैं।स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड को दिए अपने बयान में जॉन सीना ने कहा, "मोहम्मद अली लैगेसी अवॉर्ड को पाकर बेहद ही ज्यादा खुश हूं। मोहम्मद अली द्वारा दूसरों की मदद करना, खेलों की प्रति उनकी निष्ठा लाजवाब थी। वो हम सभी के लिए एक रोल मॉडल हैं। उनके नाम का सम्मान पाना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है।"इसके अलावा जॉन सीना ने ट्विटर के जरिए अवॉर्ड मिलने की बात पर खुशी जाहिर की। सीना ने लिखा, "मोहम्मद अली की विरासत का हिस्सा बनने और दुनिया के शानदार एथलीटों की फेहरिस्त में शामिल होने, जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है, की बात कभी सोची भी नहीं थी। इस सम्मान के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।"To be considered part of Muhammad Ali’s legacy and be added to this incredible list of athletes is something I never dreamed could be possible. Thank you for this honor, I’ll do my best to live up to its reputation. https://t.co/CYleNIZO3g— John Cena (@JohnCena) November 29, 2018आपको बता दें कि लैगेसी अवॉर्ड की शुरुआत साल 2008 में की गई थी। साल 2015 में इसका नाम बदलकर महान बॉक्सर मोहम्मद अली के नाम पर कर दिया गया। 11 दिसंबर को लॉस एंजलिस के बिवर्ली हिल्स हिल्टन में इवेंट के दौरान ये अवॉर्ड दिया जाएगा। द लीडर ऑफ सीनेशन इन दिनों WWE रिंग से कहीं ज्यादा समय फिल्मों की शूटिंग करने में बिता रहे हैं।जॉन सीना से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें