Create

स्मैकडाउन के मैन इंवेट में दिखेगा जॉन सीना का जलवा

Ankit

रैसलिंग ऑबजर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक स्मैकडाउन जॉन सीना को फिर से पिक्चर में लाने की तैयारियों में है जिसमे उनका सामना चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा। सीना की वापसी 26 दिसंबर को मैडिसन स्कॉयर गार्डन में होने वाले शो में होगी। सीना के लिए स्टोरी लाइन रिक फ्लेयर के 16 बार चैंपियनशिप के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर होगी। वहीं डीन एम्ब्रॉज के लिए कुछ अलग प्लान बनाया गया है जिसमे वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की रेस में द मिज के खिलाफ होंगे। एम्ब्रॉज पिछले साल भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरलाइन में थे जब वो केविन ओवंस से बार-बार भिड़ रहे थे। साल 2016 में एम्ब्रॉज एक स्टाइलिश रैसलर्स के तौर पर उबरे हैं वहीं कई शानदार मैच में जीत हासिल भी की है।अब देखना दिलचस्प होगा कि डीन और मिज की फाइट क्या अंजाम लेती है। डीन ने हाल ही में स्मैकडाउन के एपिसोड में मिज के खिलाफ मैच खेला था लेकिन जेम्स एल्सवर्थ की दखल के कारण उन्हें मैच गंवना पड़ा था।

youtube-cover

अगर रॉयल रंबल में जॉन सीना और स्टाइल्स का मैच होता है तो ये दोनों का तीसरा मैच होगा जब ये सुपरस्टार एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे।वहीं अफवाहें ये भी है कि स्टाइल्स का मैच अंडरटेकर से भी होने वाला है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अंडरटेकर भी मैन इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं। फिलहाल स्मैकडाउन के 7 एपिसोड बाकी है जिसमे से 5 एपिसोड में सीना शिरकत कर सकते है। सीना के लिए अफवाहें यहां तक भी है कि उनका मुकाबला रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के खिलाफ होना है। इन दोनों दिग्गजों के फाइट की पु्ष्टि कई सूत्रों से हो रही है हालांकि दोनों का मुकाबला रैसलमेनिया 32 में होने वाला था लेकिन साल 2016 के शुरुआत में सीना के चोटिल होने के कारण ये मैच रद्द करना पड़ा। रैसलमेनिया 33 से पहले स्मैकडाउन का मैन इवेंट एलिमिनेश चैंबर होगा जो पे-पर-व्यू होने वाला है। इस इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी होगा जो रैसलमेनिया के लिए तैयार किया जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो साफ हो जाएगा कि कौनसा चैंपियन महामंच पर जाएगा।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment