Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन सीना स्मैकडाउन लाइव में उम्मीद से पहले वापसी कर सकते हैं। हालांकि वो एक फुल टाइम रैसलर के रूप में वापसी नहीं करेंगे। WWE उनको स्पेशल अपीयरेंस के लिए बुलाने पर विचार कर रही है। जॉन सीना 2002 से 2015 तक WWE के लिए फुल टाइम रैसलर रहे हैं। चोट के अलावा और किन्हीं कारणों की वजह से उन्होंने कभी WWE प्रोग्रामिंग को मिस नहीं किया। 2016 में चोट से वापसी के बाद वो पार्ट टाइम रैसलर की भूमिका में नजर आने लगे हैं। आखिरी बार जॉन सीना WWE टीवी पर रैसलमेनिया 33 में नजर आए थे। जहां उन्होंने द मिज़-मरीस को हराकर मैच जीता और बाद में निकी बैला को रिंग में शादी के लिए प्रपोज़ किया था। उसके बाद से ही निकी बैला और जॉन सीना टीवी पर नजर नहीं आए हैं।
केज साइड सीट्स के अनुसार, जॉन सीना को जल्द कंपनी में लाने के पीछे स्मैकडाउन की गिरती हुई व्यूवरशिप बड़ा कारण हो सकती है। स्मैकडाउन की व्यूवरशिप पिछले 2 हफ्तों से लगातार गिर रही है। 25 अप्रैल को हुए स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप 2.49 मिलियन रही थी, जबकि उसके अगले हफ्ते की व्यूवरशिप सिर्फ 2.3 मिलियन रह गई थी। आज हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड जॉन सीना की वापसी को लेकर अहम साबित हो सकता है क्योंकि अगर इस बार की भी व्यूवरशिप गिरी, तो जॉन सीना की जल्द वापसी और जल्द हो जाएगी। जॉन सीना की वापसी के साथ गिरती हुई व्यूवरशिप को ऊपर लाने में जरूर फायदा होगा। WWE स्मैकडाउन की गिरती हुई व्यूवरशिप का कारण NBA के प्लेऑफ मैच भी हैं। स्मैकडाउन में फिलहाल रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल WWE चैंपियनशिप लड़ रहे हैं। वहीं एजे स्टाइल्स की दुश्मनी केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन की दुश्मनी सैमी जेन, डॉल्फ की दुश्मनी शिंस्के नाकामुरा के साथ देखने को मिल रही है। स्मैकडाउन की गिरती हुई व्यूवरशिप का नुकसान बैकलैश पीपीवी को उठाना पड़ सकता है, जो WWE कभी होने नहीं देना चाहेगी।