WWE में वापसी के बाद दोनों ब्रांड में काम कर सकते हैं जॉन सीना

Ankit

जॉन सीना 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं ये तय हो चुका है। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ इसी शो के लिए आ रहे हैं। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन सीना एक फ्री एजेंट के रूप में WWE में काम कर सकते हैं। इस हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना को पोस्टर एडवर्टाइज किया गया है। जॉन सीना ने साल 2016 की लास्ट स्मैकडाउन में शिरकत की थी जिसमें उन्होंने आते ही एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। उसके बाद रॉयल रंबल में जीत दर्ज की फिर रैसलमेनिया 33 में निकी बेली के साथ टीम बनाकर मिज और मरिस को मात दी थी। रैसलमेनिया 33 के मैच के बाद से जॉन सीना ने रिंग से ब्रेक ले लिया था। कहा जा रहा है कि सीना जैसे ही वापसी करेंगे वैसे ही चैंपियन जिंदर महल को चैेलेंज कर देंगे। अगर ऐसा होता है तो सीना बैटलग्राउंड और स्मैकडाउन के अगले पीपीवी के लिए मौजूद रहेंगे। PWInsider ने दावा किया है कि नए क्रिएटिव आइडिया के कारण सीना को फ्री एजेंट के तौर पर लाया गया है जो स्मैकडाउन के साथ साथ मंडे नाइट रॉ में भी काम कर सके। ये वैसा ही है जैसे WWE ने साल 2016-17 में अंडरटेकर के साथ किया था। सर्वाइवर सीरीज के दौरान अंडरटेकर ने पहले स्मैकडाउन पर शिरकत की उसके बाद रॉ में दस्तक देकर रोमन रेंस के साथ फिउड को आगे बढ़ाया । हालांकि अभी तक सीना को लेकर ये प्लान तय नहीं किया है लेकिन ऐसा कुछ WWE अब सीना के साथ कर सकती है जिससे रॉ और स्मैकडाउन दोनों को फायदा पहुंचे। अब देखना होगा की जब जॉन सीना 4 जुलाई को वापसी करते है तो क्या धमाल करते है और ब्लू ब्रांड में कदम रखते ही 16 बार के चैंपियनशिप किसके खिलाफ हल्ला बोलते हैं।