WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना का स्वभाव काफी मज़ाकिया है और उन्हें बैकस्टेज में अपने साथियों के साथ कई बार मज़ाक किये जाने के लिए जाना जाता है। चाहे बात किसी साथी रैसलर के मज़ाक उड़ाने की हो या फिर किसी दोस्त की खिल्ली उड़ाने की, सीना इससे कभी पीछे नहीं हटते। लेकिन ऐसा नहीं है कि जॉन सीना सोशल मीडिया पर बस दूसरों का मज़ाक बनाते हैं, उनपर भी आए दिन मीम बनते रहते हैं। लेकिन इसमें एक कदम आगे बढ़ाते हुए सीना ने सोशल मीडिया साइट "इंस्टाग्राम" पर खुद पर ही मज़ाक कर लिया। जॉन सीना ने फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो किसी से हाथ मिलाने के लिए तैयार खड़े दिखे लेकिन तस्वीर में दूसरा कोई इंसान नहीं दिख रहा। इस पर सीना ने तस्वीर पर लिखा "जॉन सीना के साथ लियोनेल मेसी।" A post shared by John Cena (@johncena) on Mar 6, 2018 at 6:39am PST दरअसल सीना का WWE में कैच फ्रेज है "यु कैंट सी मी" जिसका मतलब है कि आप मुझे नहीं देख सकते। इस कैच फ्रेज को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर सीना पर जमकर मीम बनते हैं। लेकिन इस बार सीना ने इसकी मदद से खुद को ही ट्रोल कर दिया। सोशल मीडिया पर सीना द्वारा किये गए इस मज़ाक पर सभी लोटपोट हो रहे हैं और इसे सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर रैसलिंग फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।