मैडिसन स्कॉयर गार्डन में होने वाली इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव शानदार होने वाली है। जॉन सीना की गैरमौजूदगी में स्मैकाडाउन का रोस्टर अधूरा लग रहा था लेकिन आने वाले एपिसोड में सभी फैंस का सपना पूरा हो जाएगा। जॉन सीना ने ट्विट के जरिए रिंग में वापसी के लिए प्रतिक्रिया दी-
सीना लगभग 2 महीने से रिंग से बाहर है, उन्होंने अपना आखिरी मैच नो मर्सी में चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच खेला था। वहीं सीना के लिए अफवाहें भी है कि वो रैसलमेमिया 33 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच खेलेंगे। वहीं, अफवाहा ये भी है कि इस मैच में एजे स्टाइल्स को शामिल कर वो ग्रैंड स्टेज पर चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच में भी लड़ सकत हैं।
ब्रेक के दौरान सीना ने अमेरिकन ग्रीट के लिए शूटिंग की और सारे एपिसोड किए है। खैर, देखना होगा कि वापसी के बाद सीना चैंपियनशिप मैच लड़ते है या फिर , अंडरटेकर के खिलाफ रैसलमेनिया 33 में उतरते है।