ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना मौजूदा समय में WWE के दो बड़े सुपरस्टार्स हैं और इस बात से किसी को भी कोई एतराज नहीं होगा। जॉन सीना जहां एक दशक के लंबे समय से कंपनी के टॉप स्टार बने हुए हैं, तो ब्रॉक लैसनर 2012 में कंपनी में वापसी करने के साथ ही एक बड़े स्टार की श्रेणी में आ गए। जब दो इतने बड़े सुपरस्टार्स WWE का हिस्सा हो, तो फैंस को इन दोनों महारथी के बीच मैच तो जरूर देखना ही चाहेंगे। इन दोनों स्टार्स ने जो कंपनी में जो इज्ज़त कमाई है, उसे देखते हुए इन दोनों से सबको अपेक्षा भी काफी थी। साल 2012 में ब्रॉक लैसनर ने जब WWE में वापसी की थी, तो उनकी सबसे पहली फिउड 16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना के साथ हुई थी। वो एक आम फिउड नहीं थी, क्योंकि इसमें WWE के दो बड़े स्टार्स मौजूद थे। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में इन दोनों के बीच हुआ मैच ट्रेडीशनल एक्सट्रीम रूल्स मैच हुआ। निश्चित ही जॉन सीना के करियर का सबसे बुरा समय चल रहा था, पहले रैसलमेनिया 28 में द रॉक के खिलाफ मिली हार, उसके बाद ब्रॉक लैसनर के बृटल अटैक का सीकर बनना पड़ा। मैच की शुरुआत से ही लैसनर ने सीना के ऊपर पकड़ बनाए रखी और उनके ऊपर जबरदस्त हमला किया। इस मैच में सुपरस्टार्स का हर मूव और हथयार लीगल था और दोनों सुपरस्टार्स ने इसका फायदा भी उठाया। इस मैच में हुए एक्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों सुपरस्टार्स के शरीर से खून निकलना लगा, लेकिन अंत में इस मैच को जॉन सीना ने अपने नाम किया और इस बात को सुनिश्चित किया कि इस कंपनी का कोई नया फेस नहीं होगा।