सुपलेक्स सिटी का नाम जैसे ही WWE में लिया जाता है तभी सभी के सामने ब्रॉक लैसनर की तस्वीर बन जाती है। अपने सुपलेक्स से बड़े बड़े सुपरस्टार को ब्रॉक ने मात दी है। आपको याद ही होगा कि कैसे रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग भी लैसनर के सुपलेक्स से बच नहीं पाए थे। ब्रॉक ने सुपलेक्स सिटी की शुरुआत साल 2014 में की थी। लैसनर ने साल 2014 में जॉन सीना को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। दोनों सुपरस्टार्स अपना प्रोमो करते थे और साफ कहते थे कि वो एक दूसरे की हालत बुरी कर देंगे। हालांकि ब्रॉक के एडवोकेट पॉल हेमन हमेशा से कहते रहे कि जॉन सीना सुपलेक्स सिटी से बच नहीं पाएंगे। समरस्लैम 2014 में लैसनर और सीना का जबरदस्त मैच देखने को मिला। जैसे ही मैच शुरु हुआ तभी सीना ने लैसनर पर अटैक कर दिया, लेकिन लैसनर ने सुपलेक्स सिटी की पहली झलक फैंस को दिखा दी। लैसनर ने शुरुआत 30 सेंकेड के अंदर सीना को एफ-5 मारके कवर किया था लेकिन सीना ने किक आउट कर दिया। उसके बाद जो हुआ वो फैंस को हैरान कर देने वाला था। लैसनर ने सीना को एक के बाद एक सुपलेक्स देना शुरु कर दिया। सीना की हालत मैच में काफी बुरी दिखी, सीना ने वापसी की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एक वक्त तो लैसनर अंडरटेकर की तरह रिंग में उठे थे और सीना पर जमकर हंसने लगे । इसी साल रैसलमेनिया में लैसनर ने अंडरटेकर को हराया था। उस वक्त डैडमैन को भी लैसनर ने सुपलेक्स दिए थे। इस तरह पहली बार लैसनर ने सुपलेक्स सिटी का आगाज किया था। सीना को लैसनर के आगे हार का सामना करना पड़ा और खिताब को भी गंवा दिया। इस जीत के साथ लैसनर ने WWE की दोनों बेल्ट अपने कब्जे में की थी। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जॉन सीना पहले सुपरस्टार थे जो सुपलेक्स सिटी के शिकार बने थे।
लैसनर अब समरस्लैम में अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। 20 अगस्त को ब्रुकलिन में ये पीपीवी होगा। देखना होगा कि अब कितने सुपलेक्स देखने को मिलते हैं।