साल 2011 में हुए समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट को भूल पाना शायद ही मुश्किल हो। इसके पीछे का कारण साफ़ है कि जब एक ही मैच WWE के तीन बड़े सुपरस्टार्स शामिल हों, तो निश्चित ही वो मैच काफी बड़ा बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ था 2011 में जब WWE चैंपियन सीएम पंक का सामना हुआ WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना के साथ वो भी अनडिसप्युटिड चैंपियनशिप के लिए। हालांकि उस मैच की सबसे खास बात यह थी कि उसके स्पेशल गेस्ट रेफरी WWE के सीओओ ट्रिपल एच थे। सीएम पंक और जॉन सीना ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और फैंस को झूमने का अच्छा मौका भी दिया। गौरतलब करने वाली बात यह भी थी कि ट्रिपल एच इस मैच में एक फेयर रेफरी के तौर पर ही नजर आ रहे थे। हालांकि तीन बड़े सुपरस्टार्स एक साथ हों और कोई विवाद ना हो, ऐसा तो मुश्किल से ही होता है। इस मैच के अंतिम समय में सीएम पंक ने जॉन सीना को गो टू स्लीप दिया और उन्हें पिन करने लगे और ट्रिपल एच ने उन्हें पिन भी किया, लेकिन हंटर का ध्यान इस बात पर नहीं गया कि सीना का पैर रोप पर टच कर रहा था और उन्होंने पंक को विजयी घोषित कर दिया। हालांकि जॉन सीना ने इसके बाद अपनी बात ट्रिपल एच के सामने रखी कि, लेकिन उस समय तक बहुत देर हो चुकी थी और सीना को निराश होकर वापस जाना पड़ा। इसके बाद ट्रिपल एच ने सीएम को बधाई दी और उनका हाथ हवा में उठाकर वो वहां से चले गए। फैंस अगर सोच रहे हों कि इस मैच का सारा रोमंच बस यहीं तक हो, इसके बाद जो ट्विस्ट आया उम्मीद किसी को नहीं थी। हुआ ऐसे कि ट्रिपल एच के बैकस्टेज जाने के बाद एक दम से केविन नैश आ गए और उन्होंने पंक के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद उस समय के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट विनर अल्बर्टो डैल रियो ने आकर अपने ब्रीफकेस को कैशइन किया और वो नए चैंपियन बन गए।