अक्सर WWE मैच सिर्फ रिंग के अंदर देखने को मिलते हैं, या फिर ज्यादा से वो मैच बाहर रैंप तक जाते हैं। यह सब स्टोरीलाइन का हिस्सा होता है। हालांकि फैंस की दिलचस्पी स्टोरी में लाने के लिए क्रिएटिव टीम एक्शन एरीना के बाहर यानि की बाहर पार्किंग लॉट में भी लेकर जाती है। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि बहुत बार हुआ है। हाल में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की लड़ाई भी एरीना के बाहर होती दिखी जहां स्ट्रोमैन ने रेंस के ऊपर एंबुलेंस पलट दी थी। लेकिन इस तरह की स्टोरीलाइन ज़्यादातर एटिट्यूड एरा के समय इस्तेमाल होती थी और ऐसा ही कुछ हुआ था जेबीएल और जॉन सीना की फिउड के दौरान। मंडे नाइट रॉ के एक एपिसोड में जॉन सीना रिंग में मैच लड़ रहे थे, उसी वक़्त एरीना में बाहर जेबीएल और वो जॉन सीना को बाहर बुलाने लगे। सीना उसी वक़्त जेबीएल के पीछे गए भी और वो उन्हें हर जगह ढूँढने लगे। सीना ने जेबीएल को हर जगह देखा लॉकर रूम, पार्किंग लॉट, सिक्योरेटी रूम, लेकिन वो कहीं भी नहीं मिले। इसके बाद सीना बिल्डिंग से बाहर आ गए फिर भी जेबीएल का भी अता पता नहीं था। उसी वक़्त एक दम जेबीएल ने सीना के ऊपर पीछे से हमला किया। उसके बाद जेबीएल ने सीना को कार के साइड में सेट किया और अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए और गाड़ी चलाकर तेज़ स्पीड में सीना की तरफ आए और वो सीधे दूसरी गाड़ी में ठोक दिया। हालांकि उसके बाद सीना का क्या हुआ, यह किसी को नहीं पता और अगले हफ्ते सीना ने और मजबूती से वापसी की और जेबीएल को अपनी ताकत दिखाई।