फैंस को अक्सर रिंग के अंदर रैसलिंग मैच तो देखने को मिलता ही हैं, लेकिन कई बार हमें रिंग के अंदर कुछ अनोखे मैच भी देखने को मिलते हैं, जिसमें सुपरस्टार्स की ताकत और प्रेसेंस ऑफ माइंड की परीक्षा होती हैं। ऐसा ही एक मैच है आर्म रैसलिंग मैच, वैसे तो मौजूदा समय में ऐसे मैच कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन पहले इस तरह के मुक़ाबले में हमें बहुत ज्यादा देखने को मिलते थे। ऐसा ही एक मैच हुआ था रॉ के एक एपिसोड में जहां मार्क हेनरी और जॉन सीना के बीच हमें आर्म रैसलिंग मैच देखने को मिला था। 2008 में रॉयल रंबल मैच जीतने वाले जॉन सीना को WWE चैम्पियन रैंडी ऑर्टन ने उन्हें नो वे आउट पीपीवी में चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया और उन्हें आकर कांट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा, जिसके बाद सीना ने आकर कांट्रैक्ट साइन किया। हालांकि तभी वहाँ वर्ल्ड स्ट्रोंगेस्ट मैन मार्क हेनरी ने आकर सीना का ध्यान भटकाया, जिसका फायदा उठाते हुए रैंडी ऑर्टन ने उन्हें RKO दें दिया। इसके बाद मार्क हेनरी और जॉन सीना के बीच रॉ के मेन इवेंट के लिए आर्म रैसलिंग मैच रखा गया और मैच में हेनरी ने शुरुआती बढ़त ली, लेकिन सीना मैच जीतने के बेहद करीब आ गए थे, लेकिन तभी ऑर्टन ने आकर सीना पर हमला कर दिया। लेकिन इस बार सीना इस हमले के लिए तैयार थे, ऑर्टन तो सीना से बच गए, लेकिन सीना ने मार्क हेनरी को 'एए' देकर शो का अंत किया। इस वीडियो में जॉन सीना vs मार्क हेनरी के बीच हुए आर्म रैसलिंग मैच देख सकते हैं: