हर एक चैंपियनशिप की अपनी ही महत्वता होती है, लेकिन कोई भी चैम्पियन को बड़ा बनाता है उसको होल्ड करने वाला चैम्पियन। वैसे तो यूएस चैंपियनशिप एक मिड कार्ड टाइटल है, लेकिन 16 बार के WWE चैम्पियन ने मिड कार्ड टाइटल को WWE चैंपियनशिप से ज्यादा फेम दिया। रैसलमेनिया 31 में यूएस चैम्पियन बनने वाले जॉन सीना ने उसके बाद से ही हर हफ्ते यूएस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज लेकर आते थे, जिसमें वो पूरे रोस्टर को चैलेंज करते थे कि कोई भी सुपरस्टार आकर उनका सामना कर सकता था। आज से ठीक 2 साल पहले 11 मई को रॉ के एपिसोड में जॉन सीना ने एक बार फिर रिंग में आकर यूएस ओपन चैलेंज का ऐलान किया। हालांकि जिससे पहले कोई और सुपरस्टार आकर उनका चैलेंज स्वीकार करता, पिछले हफ्ते की फुटेज दिखाई गई, जहां WWE लैजेंड ब्रेट हार्ट ने आकर सैमी जेन को यूएस टाइटल का नंबर 1 कंटेंडर बनाया था। उसके बाद उनके मैच की हाईलाइट्स भी दिखाई गई। लेकिन बात अगर जॉन सीना के ओपन चैलेंज की जाए, तो इस बार का उनके चैलेंज का जवाब दिया नेविल ने। नेविल और सीना के बीच उसके बाद एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच की सबसे ज्यादा खास बात यह थी कि इस मैच में दोनों स्टार्स की तरफ से कडा संघर्ष देखने को मिला और इन दोनों ने ही हार ना मानने का जज्बा दिखाया। मैच में एक पल वो भी आया, जब नेविल अपने विरोधी सीना को उस जगह ले आए, जहां वो चाहते थे। वो सीना को रेड एरो देने की तैयारी में थे ही कि रुसेव ने आकर नेविल के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद रेफरी ने नेविल को डिसक्वलिफ़िकेशन से विजयी घोषित किया। इसके बाद रुसेव ने नेविल को जबरदस्त किक मारी और अब ध्यान खींचा जॉन सीना तरफ और उन्हें अपने सबमिशन मूव एकोलेड में जकड़ लिया। इसके बाद रुसेव ने यूएस चैंपियनशिप के साथ पोज दिया और वो वापस चले गए। 11 मई को रॉ के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने चोट से परेशान होकर इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल को वापस कर दिया था।