SmackDown Live में कैंसिल हो सकता हैं जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला

कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर ये है कि कल होने वाले जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का मैच कैंसिल हो गया है। allwrestlingnews.com के अनुसार ब्लू ब्रांड ने इसकी जगह नया फीचर तैयार किया है। फीचर ये है कि अब रैंडी ऑर्टन का मुकाबला सीना से नहीं बल्कि एजे स्टाइल्स से होगा। हाल ही में जॉन सीना वर्ल्ड चैंपियन बने है। उन्होंने रिक फ्लेयर के 16 बार चैंपियन बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जॉन सीना ने रॉयल रंबल में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स को हराया था। इन दोनोें का ये मैच काफी शानदार रहा था। सभी लोगों ने इस मैच की तारीफी की थी, और इसे साल का सबसे अच्छा मैच बताया था। इसी दिन रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल मैच जीतकर रैसलमेनिया के लिए अपनी जगह पक्की की थी। रैंडी ऑर्टन ने दूसरी बार रॉयल रंबल मैच जीता था। इससे पहले उन्होंने 2009 में ये मैच जीता था। रॉयल रंबल के बाद हुए स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में WWE ने ये घोषणा की थी कि अगले हफ्ते रैंडी ऑर्टन का मुकाबला जॉन सीना से होगा। ये मैच किसी टाइटल के लिए नहीं था, बल्कि एक साधारण मैच था। NEXT WEEK: @WWE Champion @JohnCena takes on @RandyOrton LIVE on #SDLive next Tuesday on @USA_Network! pic.twitter.com/dUD64a08oo — WWE (@WWE) February 1, 2017 रिपोर्ट के अनुसार, सीना ने हाल ही में एजे स्टाइल्स का सामना किया था। साथ ही मिज और डीन एंब्रोज के मैच का भी अंदेशा था। लेकिन WWE द्वारा दिए गए इस कमेंट ने अब दुविधा बड़ा दी है। और ये देखना अब बड़ी बात होगी की रैंडी और सीना के मैच की जगह कौन सा मैच लेगा। सीना को अभी एलिमिनेशन चैंबर में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरना है। 12 फरवरी को ये मैच होगा। इस मैच के बाद ये पता चल जाएगा की रैसलमेनिया में कौन WWE चैंपियन बनकर जाएगा। स्मैकडाउन के पिछले एपिसोड में जनरल मैनेजर डेनियल ओब्रायन और कमिश्नर शेन मैकमैहन ने कहा था कि, एलिमिनिशेन चेैंबर में सीना के अलावा एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, डीन एंब्रोज, ब्रे वायट और द मिज होंगे। रिपोर्ट के अनुसार एलिमिनेशन चैंबर में रैंडी ऑर्टन के लिए कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications