रेंस और सीना के बीच ताकत, स्टैमिना और सम्मान की जंग होगी, रेंस के करियर को वापस पटरी पर लाने की यह आखिरी उम्मीद।
Advertisement
रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में काफी सारे उतार चढ़ाव देखें हैं। उनकी रिंग के अंदर काबिलियत शानदार है - वह ताकतवर हैं, चुस्त हैं और उनका स्टैमिना भी शानदार है। उनकी रिंग के अंदर की स्किल्स का कोई सानी नहीं है। इसके बावजूद उन्हें WWE के फैंस द्वारा उचित सम्मान नहीं दिया जाता है।
हालांकि कुछ फैंस कहते हैं कि रिएक्शन मिलना जरुरी है, चाहे वह नेगेटिव हो या पॉजिटिव। यह सही है कि फैंस उन्हें काफी ज़ोर से बू करते हैं लेकिन कम से कम वे उन्हें नोटिस जरूर करते हैं।
लेकिन WWE लम्बे समय से फैंस को रोमन के पक्ष में लाने में जुटा हुआ है। द बिग डॉग के पास कंपनी को टेकओवर करने की पूरी क्वालिटी मौजूद है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड
मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में वायट फैमिली के मेंबर के रूप में लाया गया था और शुरुआत से ही फैंस उन्हें नापसंद करते थे। उन्होंने अपनी पहली अपीयरेंस में डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस को रॉ में डिस्ट्रॉय कर दिया था।
इसके बाद यह समझा आता गया कि ब्रॉन के जैसी ताकत और कैरेक्टर लॉकर रूम में किसी के पास भी नहीं हैं और उन्हें कम्पटीशन की जरूरत है। उन्हें अंत में रेंस मिले और उनकी फिउड कई महीनो तक चली। इसमें काफी डिस्ट्रक्शन हुआ, टेबल्स टूटे, चेयर्स का इस्तेमाल हुआ और काफी तोड़-फोड़ हुई।
लेकिन हफ्ते दर हफ्ते ये एक शानदार एनकाउंटर थी, जिसका फैंस ने खूब लुत्फ़ उठाया। इससे फैंस को रेंस के सुपर टैलेंट देखने का मौका मिला लेकिन ब्रॉन के हाथों रेंस को मार खाते देखना भी उन्होंने एन्जॉय किया। ब्रॉन के डोमिनेन्स से फैंस को भरोसा हुआ कि वह ब्रॉक लैसनर के डोमिनेंस का अंत कर सकते हैं। वहीं रोमन रेंस के लिए फैंस का रिएक्शन नहीं बदला।