रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में काफी सारे उतार चढ़ाव देखें हैं। उनकी रिंग के अंदर काबिलियत शानदार है - वह ताकतवर हैं, चुस्त हैं और उनका स्टैमिना भी शानदार है। उनकी रिंग के अंदर की स्किल्स का कोई सानी नहीं है। इसके बावजूद उन्हें WWE के फैंस द्वारा उचित सम्मान नहीं दिया जाता है। हालांकि कुछ फैंस कहते हैं कि रिएक्शन मिलना जरुरी है, चाहे वह नेगेटिव हो या पॉजिटिव। यह सही है कि फैंस उन्हें काफी ज़ोर से बू करते हैं लेकिन कम से कम वे उन्हें नोटिस जरूर करते हैं। लेकिन WWE लम्बे समय से फैंस को रोमन के पक्ष में लाने में जुटा हुआ है। द बिग डॉग के पास कंपनी को टेकओवर करने की पूरी क्वालिटी मौजूद है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड
मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में वायट फैमिली के मेंबर के रूप में लाया गया था और शुरुआत से ही फैंस उन्हें नापसंद करते थे। उन्होंने अपनी पहली अपीयरेंस में डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस को रॉ में डिस्ट्रॉय कर दिया था। इसके बाद यह समझा आता गया कि ब्रॉन के जैसी ताकत और कैरेक्टर लॉकर रूम में किसी के पास भी नहीं हैं और उन्हें कम्पटीशन की जरूरत है। उन्हें अंत में रेंस मिले और उनकी फिउड कई महीनो तक चली। इसमें काफी डिस्ट्रक्शन हुआ, टेबल्स टूटे, चेयर्स का इस्तेमाल हुआ और काफी तोड़-फोड़ हुई। लेकिन हफ्ते दर हफ्ते ये एक शानदार एनकाउंटर थी, जिसका फैंस ने खूब लुत्फ़ उठाया। इससे फैंस को रेंस के सुपर टैलेंट देखने का मौका मिला लेकिन ब्रॉन के हाथों रेंस को मार खाते देखना भी उन्होंने एन्जॉय किया। ब्रॉन के डोमिनेन्स से फैंस को भरोसा हुआ कि वह ब्रॉक लैसनर के डोमिनेंस का अंत कर सकते हैं। वहीं रोमन रेंस के लिए फैंस का रिएक्शन नहीं बदला।
ब्रे वायट के साथ फिउड
खुद को भगवान कहने वाला ब्रे वायट के साथ रोमन की फिउड कराई गई। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 31 में चैंपियनशिप न जीत पाने के बाद रेंस मेन इवेंट रैसलर से रोस्टर में नॉर्मल रेसलर बन गए। उनकी राइवलरी वायट के साथ काफी गंभीर थी क्योंकि वायट फैमिली के हेड अच्छे कंपटीटर थे जो हारना पसंद नहीं करते थे। इस स्टोरीलाइन को रेंस के सपोर्ट के लिए बनाया गया था क्योंकि वायट अंडरटेकर से रैसलमेनिया में हार के आए थे।
सीनेशन लीडर के साथ ट्विटर बैटल
रेंस और सीना हाल ही में एक ट्विटर बैटल में इन्वॉल्व हुए जहां सीना ने ट्वीट किया कि सम्मान हमेशा पहले आता है और रेंस आपने जो मुझसे पंगा लिया है, आपको उसका जवाब मिलेगा। रेंस ने रिप्लाई में कहा कि ट्विटर में तो आप बेहद मजबूत हैं अगर दम है तो रिंग में आइये। इस बैटल से दोनों सुपरस्टार्स के बीच में और आग लगी।
जॉन सीना - युवा टैलेंट के प्रमोशन मशीन
जॉन सीना को कंपनी में युवा टैलेंट को प्रमोट करने के लिए जाना जाता है और ऐसा वह इसलिए कर पाते हैं क्योंकि वह क्राउड से रिएक्शन लाने में सफल होते हैं। WWE में उनकी मर्चेंडाइज भी काफी बिकती हैं और कई फैंस से बू मिलने के बावजूद वह टॉप पर हैं। सभी सीना को रेस्पॉन्ड करते हैं, चाहे वह अच्छा हो या बुरा और यही सीना की सफलता का कारण है। WWE करियर, हॉलीवुड और लाइव टूर में WWE उन्हें अपने चेहरे के रूप में इस्तेमाल करता है। एक स्ट्रेटेजी है जिसमें वे युवा टैलेंट को प्रमोट करते हैं। WWE में काफी युवा रैसलर सीना के US टाइटल ओपन चैलेंज में हफ्ते दर हफ्ते आकर अपना नाम कमाते। सीना रुसेव, केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स के पुश के लिए जिम्मेदार थे और हाल ही में शिंस्के नाकामुरा को भी उन्हें हराकर काफी फ़ायदा मिला।
रोमन को पुश करने का इरादा
WWE यूनिवर्स जितना जॉन सीना को रेस्पेक्ट करता है मार खाते भी देखना चाहते हैं। सीना ने आई-क्विट मैच, आयरनमैन मैच, लास्ट मैन स्टैंडिंग जैसे मुकाबले खेलकर अपना स्टैंडर्ड बेहद हाई कर लिया और बड़े मैच में वह अपने ताकत, कैरेक्टर और गिवअप न करने का एट्टीट्यूड दिखाते हैं। उनका हाल ही में रुसेव के खिलाफ फ्लैग मैच भी शानदार था और एरीना के सभी लोगों ने सीना को सपोर्ट दिया था। इसलिए उनकी रोमन रेंस के साथ फिउड 'द बिग डॉग' को टॉप रैसलर बनाने के लिए सही नज़र आती है। इतने सालों तक कंपनी को कंधो पर लेकर चलने वाले सीना की धुनाई रेंस कर सकते हैं। इस मैच के बिल्ड अप में रोमन को कमज़ोर दिखाया जा रहा है ताकि वह पीपीवी में जीत हासिल आकर रेस्पेक्ट पा सकें। जब सीना किसी कप रेस्पेक्ट करते हैं तो WWE फैंस इसे मानते हैं और अगर रोमन मैच में सीना से रेस्पेक्ट जीत लेते हैं तो दर्शकों में उनके काफी फैंस बनेंगे और WWE इस बैटल से यही अचीव करने की कोशिश कर रहा है। लेखक: ओमकार शिरसत, अनुवादक: मनु मिश्रा