रोमन को पुश करने का इरादा
WWE यूनिवर्स जितना जॉन सीना को रेस्पेक्ट करता है मार खाते भी देखना चाहते हैं। सीना ने आई-क्विट मैच, आयरनमैन मैच, लास्ट मैन स्टैंडिंग जैसे मुकाबले खेलकर अपना स्टैंडर्ड बेहद हाई कर लिया और बड़े मैच में वह अपने ताकत, कैरेक्टर और गिवअप न करने का एट्टीट्यूड दिखाते हैं। उनका हाल ही में रुसेव के खिलाफ फ्लैग मैच भी शानदार था और एरीना के सभी लोगों ने सीना को सपोर्ट दिया था। इसलिए उनकी रोमन रेंस के साथ फिउड 'द बिग डॉग' को टॉप रैसलर बनाने के लिए सही नज़र आती है। इतने सालों तक कंपनी को कंधो पर लेकर चलने वाले सीना की धुनाई रेंस कर सकते हैं। इस मैच के बिल्ड अप में रोमन को कमज़ोर दिखाया जा रहा है ताकि वह पीपीवी में जीत हासिल आकर रेस्पेक्ट पा सकें। जब सीना किसी कप रेस्पेक्ट करते हैं तो WWE फैंस इसे मानते हैं और अगर रोमन मैच में सीना से रेस्पेक्ट जीत लेते हैं तो दर्शकों में उनके काफी फैंस बनेंगे और WWE इस बैटल से यही अचीव करने की कोशिश कर रहा है। लेखक: ओमकार शिरसत, अनुवादक: मनु मिश्रा