Battleground पीपीवी का वो शानदार मैच, जिसने बदली WWE में रोमन रेंस की किस्मत

स्मैकडाउन की बड़ा पीपीवी बैटलग्राउंड इस रविवार को होगा। इसमें कई बड़े मैच होंगे। बैटलग्राउंड के इतिहास में कई बड़े मुकाबले हुए है। कुछ ऐसे भी मैच हुए है। जो हमेशा फैंस के जेहन में रहते है। एक ऐसा ही शानदार मैच 2014 बैटलग्राउंड में हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस, जॉन सीना, केन और रैंडी ऑर्टन के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ था। वर्ल्ड हैवीवेट चैंंपियनशिप के लिए ये मुकाबला हुआ था। जॉन सीना यहां पर अपना इन तीन सुपरस्टार के खिलाफ टाइटल डिफेंड कर रहे थे। और अंत में जीत भी जॉन सीना को ही मिली। इस पूरे मैच को देखकर ये लगता है कि रोमन रेंस को जीतना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर वो ही हावी रहे थे। तीनों सुपरस्टार्स को उन्होंने बहुत शानदार टक्कर दी थी। जॉन सीना ने भी कड़ी मेहनत की थी। तीनों सुपरस्टार्स को रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच और स्पीयर मारा था। वो भी एक बार नहीं बल्कि कई बार। सीना ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था। ये मैच साल 2014 का सबसे शानदार मैच था। इस मैच को फैंस ने काफी पसंद किया था। क्योंकि ये चारों सबसे चहेते सुपरस्टार है।ब्रांंड विभाजन के बाद से अब रोमन रेंस रॉ में है तो जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन में है। इस बार जॉन सीना का सामना रूसेव से होगा। तो वहीं रैंडी ऑर्टन का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ होगा।

Ad
youtube-cover
Ad

इस मैच के बाद ही रोमन रेंस को बड़ा पुश मिला था। क्योंकि यहां रोमन रेंस ने सबसे खास प्रदर्शन कर सभी को अपनी क्षमता दिखा दी थी। क्योंकि उऩके सामने जॉन सीना, केन और रैंडी ऑर्टन जैसे खतरनाक सुपरस्टार थे। रोमन रेंस इसके बाद कई बार मेन इवेंट का हिस्सा भी बनने लगे। शायद इतने बड़े मैच के बाद ही उन पर WWE ने भरोसा दिखाकर इतना बड़ा पुश दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications