WWE बैटलग्राउंड अमेरिका के फिलाडैल्फिया में हुआ। स्मैकडाउन लाइव के पीपीवी के लिए 2 गिमिक मैचों का पहले से एलान किया गया था। इसमें फ्लैग मैच और पंजाबी प्रिजन मैच शामिल था। पंजाबी प्रिजन मैच को द खली और सिंह ब्रदर्स की मदद से जिंदर महल ने जीता। फ्लैग मैच में जॉन सीना और रुसेव आमने सामने थे। दोनों ही अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। मैच शुरु होते ही दोनों स्टार्स ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। शुरुआती बढ़त के बाद रुसेव ने टर्नबकल पर चढ़कर सबसे पहले अपने देश बुल्गेरिया का झंडा निकाल लिया। काफी लोग सोच रहे होंगे कि रुसेव ने पहले झंडा निकाला, ऐसे में उनकी जीत होनी चाहिए थी क्योंकि पहले के फ्लैग मैचों में ऐसा ही होता आया है। बैटलग्राउंड में सीना और रुसेव के बीच हुए फ्लैग मैच के लिए WWE ने एक खास शर्त रखी थी। फ्लैग मैच की नई शर्त के मुताबिक, जो WWE सुपरस्टार अपने देश का झंडा निकालकर स्टेज पर लगे हुए पोडियम पर सबसे पहले लगाएगा, वो इस मैच का विजेता बनेगा।
यही कारण है कि मैच की शुरुआत में ही रुसेव ने झंडा निकाल लिया था, लेकिन मैच में सबसे पहले झंडा को पोडियम पर जाकर जॉन सीना ने लगाया। इस वजह से इस मैच में जॉन सीना की जीत हुई। रुसेव और जॉन सीना द्वारा झंडा निकाले जाने के बाद दोनों के बीच रिंग के बाहर, स्टेज और रैम्प पर जमकर हाथापाई हुई। रुसेव ने 2 टेबल निकाली और उन्हें रैम्प के पास एक साथ लगा दिया। मैच के आखिरी पलों में जॉन सीना ने रुसेव को उठाया और रैम्प पर चढ़कर उन्हें टेबल के ऊपर एटिट्यूड एडजस्टमेंट (AA) दे दिया और अमेरिका का झंडा उठाकर पोडियम पर लगा दिया और मैच के विजेता बने।