2 साल पहले जॉन सीना ने यूएस चैंपियनशिप के लिए दिया ओपन चैलेंज, लैजेंड की हुई थी वापसी

वैसे तो WWE में कई चैंपियनशिप है, जैसे WWE चैंपियनशिप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप, लेकिन सबसे ज्यादा तवाज्जों हमेशा ही WWE और वर्ल्ड चैंपियनशिप को ही दी जाती है और बाकी चैंपियनशिप को मिड कार्ड चैंपियनशिप का दर्जा मिला हुआ है। हालांकि बात जब एक बड़े सुपरस्टार की होती है, तो बस उसके कद से ही उसकी पहचान नहीं होती, बल्कि इस बात से होती है कि कैसे वो हर चीज का मूल्य बढ़ाए। वैसा ही कुछ काम 15 साल के करियर में जॉन सीना ने भी किया है। रिकॉर्ड 16 बार WWE चैम्पियन रह चुके सीना ने एक समय यूएस चैंपियनशिप की वैल्यू इतनी बढ़ा दी कि फैंस की दिलचस्पी यूएस बेल्ट में ज्यादा होने लगी। जॉन सीना जब रैसलमेनिया 31 में रूसेव को हराकर तीसरी बार यूएस चैम्पियन बने थे, उसके बाद से उन्होंने हर हफ्ते मंडे नाइट रॉ में आकर अपने टाइटल के लिए ओपन चैलेंज का ऐलान करते थे और इसी वजह से वो इस टाइटल को लाइमलाइट में लेकर आए। ऐसे ही कुछ हुआ था आज से दो साल पहले रॉ के एक एपिसोड में, जहां हर हफ्ते की तरह सीना ओपन चैलेंज लेकर आए, लेकिन इस बार बाहर आए WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट रिंग में आए और सीना के विरोधी का नाम लेने ही वाले थे कि उन्हें बीच में रौका हीथ स्लेटर ने और जैसे ही स्लेटर रिंग के अंदर पहुंचे ब्रेट हार्ट ने उनके सिर पर माइक मर दिया। इसके बाद ब्रेट हार्ट ने ऐलान किया कि जॉन सीना का सामना करेंगे सैमी जेन। उसके बाद जेन रिंग में आए और इन दोनों स्टार्स के बीच मैच शुरू हुआ। इस मैच में फेवरेट सीना ही थे, लेकिन सैमी जेन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसने सभी को अचंभित कर दिया और यहाँ तक कि उस मैच के बाद सीना ने भी जेन की काफी तारीफ की थी। बात की जाए मैच की, तो एक शानदार मैच के बाद सीना ने इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद सीना ने जेन से साथ मिलाया और उनके हाथ उठाकर उन्हें सम्मान दिया।

youtube-cover