रैसलमेनिया 34 में फैंस ने अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच ड्रीम मैच देखा। फैंस ये मैच देखना चाहते थे लेकिन ये मैच ज्यादा लंबा नहीं था। रैसलमेनिया के पहले सात हफ्तों से इस मैच का बिल्डअप चल रहा था। अंडरटेकर इस बिल्डअप में कहीं भी शामिल नहीं थे। सीधे रैसलमेनिया में अंडरटेकर आए और मैच हुआ। रैसलमेनिया में जब मैच खत्म हुआ तो फैंस को निराशा हाथ लगी। जिस हिसाब से हाइप किया गया था वो नहीं हो पाया था। अंडरटेकर ने बहुत ही आसानी से सीना को हरा दिया। 4 मिनट का ये मैच हुआ था। सीना ने मैच में वापसी ही नहीं की। इस निराशा के बाद फैंस दोबारा इस मैच की उम्मीद कर रहे हैं।
पार्ट टाइम सुपरस्टार्स का मैच हमेशा शानदार होता है। इनके मैच को बड़े स्तर पर बिल्ड किया जाता हैं। अंडरटेकर और सीना अपने मैच के बाद नजर नहीं आए। रैसलमेनिया के बाद कोई भी ऐसा पल नहीं आया जब लगी की इनके बीच रीमैच हो सकता हैं। समरस्लैम जब नजदीक आया तो फैंस के दिमाग में फिर इऩ दोनों के मैच की उम्मीद बढ़ गई। सात जुलाई को एमएसजी में भी इन दोनों का मुुकाबला हुआ था। फैंस को भरोसा है कि इन दोनों का मैच समरस्लैम में होगा। रिपोर्ट में भी ये कहा गया है कि समरस्लैम में इन दोनों के बीच रीमैच होगा। अब दो हफ्ते समरस्लैम को बचे हैं। और अभी तक कोई साइन इस मैच का नहीं आया हैं।